- Home
- States
- Bihar
- पापा को श्रद्धांजलि देते वक्त फफक पड़े चिराग पासवान, रामविलास के आखिरी दर्शन में उमड़ा जन सैलाब
पापा को श्रद्धांजलि देते वक्त फफक पड़े चिराग पासवान, रामविलास के आखिरी दर्शन में उमड़ा जन सैलाब
पटना। लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) का आखिरी दर्शन करने पटना में जन सैलाब उमड़ पड़ा। अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने बिहार में दूर-दराज के इलाकों से भी कार्यकर्ता और नेता पटना पहुंचे। शुक्रवार शाम को पासवान का शव एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली से पटना लाया गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली में इलाज के दौरान रामविलास पासवान का निधन 8 अक्तूबर को हो गया था। पार्टी कार्यालय के अलावा श्रीकृष्णपुरी स्थित पासवान के निजी आवास में भी पार्थिव देह को रखा गया। इस दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों से पटना पहुंचे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पासवान को श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली में इलाज के दौरान रामविलास पासवान का निधन 8 अक्तूबर को हो गया था। पार्टी कार्यालय के अलावा श्रीकृष्णपुरी स्थित पासवान के निजी आवास में भी पार्थिव देह को रखा गया। इस दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों से पटना पहुंचे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पासवान को श्रद्धांजलि दी।
पासवान के पटना आवास पर शनिवार सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। आवास के बाहर कई कार्यकर्ताओं को रोते देखा गया। रामविलास पासवान के निधन के बाद से उनके सम्मान में पटना की विभिन्न इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है।
मंत्रिमंडल सचिवालय ने सम्मान में ध्वज झुकाने का आदेश दिया है। बिहार में पासवान के निधन के बाद शोक की लहर है। एलजेपी और एनडीए नेताओं के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दो शादियों से पासवान के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा चिराग पासवान हैं। पहली पत्नी से हुई दोनों बेटियों की शादी हो गई है। जीवनकाल में ही रामविलास ने चिराग को राजनीतिक उत्तराधिकार सौंप दिया है।
श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़।