- Home
- States
- Bihar
- बिहार चुनाव-दूसरे चरण में ये हैं टॉप 5 अमीर और दागी प्रत्याशी, जानें- किस पार्टी के कितने कैंडिडेट दागी?
बिहार चुनाव-दूसरे चरण में ये हैं टॉप 5 अमीर और दागी प्रत्याशी, जानें- किस पार्टी के कितने कैंडिडेट दागी?
- FB
- TW
- Linkdin
आरजेडी के 56 उम्मीदवारों में 36 उम्मीदवारों ने पर आपराधिक मामलों दर्ज हैं। वहीं बीजेपी के 46 उम्मीदवारों में से 29 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार लोजपा के 52 उम्मीदवारों में से 28 ने आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है, जबकि कांग्रेस के 24 में से 14, बसपा के 33 में से 16, जेडीयू के 43 में से 20 उम्मीदवारों ने अपने-अपने हलफनामे में आपराधिक मामलों की घोषणा की है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 502 में से 389 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। इनमें आरजेडी के 28, बीजेपी के 20, लोजपा के 24, बीएसपी के 14, कांग्रेस के 10 तथा जेडीयू के 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। यह गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से अधिक की सजा हो सकती है।
बताते चले कि दागी प्रत्याशियों में 49 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर महिला अपराध से संबंधित केस हैं। वहीं, 4 प्रत्याशियों पर रेप से संबंधित चल रहे मामले, जबकि 32 प्रत्याशियों हत्या और143 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास संबंधित चल रहे केस।
(प्रतीकात्मक फोटो)
आरजेडी के प्रत्याशी रीतलाल पर सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके हलफनामे के मुताबिक 14 केस केस दर्ज है। दूसरे नंबर पर जेडीयू के प्रत्याशी मटिहानी के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, इन पर 13 मामले दर्ज है। तीसरे नंबर पर एलजेपी के मीनापुर के प्रत्याशी अजय कुमार है। जिनपर 12 मामले दर्ज हैं।
(फोटो में रीतलाल)
बताते चले कि चौथे नंबर पर तीन प्रत्याशी हैं, जिनमें जेडीयू के अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय. जो कुचायकोट से चुनावी मैदान में हैं इनपर 11 मामले दर्ज हैं। वहीं, आरजेडी के बख्तियारपुर प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार पर भी 11 मामले दर्ज हैं,एआईएमआईएम के साहेबपुर कमाल के गोरेलालराय पर भी 11 मामले दर्ज है। जबकि, पांचवे नंबर पर आरएलएसपी के दानापुर प्रत्याशी दीपक कुमार और वीआईपी पार्टी के साहेबगंज प्रत्याशी राजु कुमार सिंह हैं। जिनपर 10-10 मामले दर्ज हैं।
(फोटो में अमरेंद्र कुमार पांडे)
बात अगर दूसरे चरण के सबसे धनवान प्रत्याशी की करे तो संजीव सिंह का नाम सबसे ऊपर है, जो कांग्रेस के टिकट पर वैशाली विधानसभा सीट से मैदान में हैं। उन्होंने अपने नामांकन के एफिडेविट में अपनी सम्पत्ति 56.6 करोड़ बताई है। बता दें कि संजीव सिंह कांग्रेस के राज्य आईटी सेल के अध्यक्ष भी हैं।
हाजीपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया हैं। वह जदयू के प्रदेश महासचिव भी थे। लेकिन करीब एक साल पहले उन्होंने जदयू से रिश्ता तोड़ कर राजद ज्वाइन कर लिया था और अब चुनाव मैदान में हैं। देव कुमार ने अपनी कुल सम्पत्ति 49.3 करोड़ रुपये घोषित की है।
सबसे अमीर प्रत्याशी की सूची में मुजफ्फरपुर जिले में पारु विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अनुनय सिन्हा तीसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने अपनी कुल सम्पत्ति 46.1 करोड़ रुपए घोषित की है।
अजीत शर्मा इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। जिन्होंने अपनी कुल सम्पत्ति 43.2 करोड़ रुपये घोषित कर रखी है। बता दें कि वह कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर सुनील कुमार हैं, जो बिहार के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी कुल सम्पत्ति 42.3 करोड़ रुपये घोषित की है। बता दें कि वो गोपालगंज जिले की भोरे विधानसभा सीट पर जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
(फाइल फोटो)