प्रेमी के लिए कराई पति की हत्या, शूटर ने सुनाई गोली मारने की आवाज, ऐसे खुला राज
पटना (Bihar) । पत्नी ने ही अपने पति की शूटरों से हत्या करा दी। ये हत्या प्रेमी के साथ मिलकर उसने कराई। इसके लिए शूटरों को पत्नी ने 40 हजार रुपए एडवांस दिए थे, जबकि शेष पैसे देने के लिए ब्लैंक चेक काटा था। इतना ही नहीं प्रेमी की हत्या करने समय गोलियों की आवाज भी सुनाने की शर्त रखी थी, जिसे शूटरों ने पूरा भी किया। हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। यह घटना बाढ़ थाना के सहरी बाजार समिति के पास 8 जुलाई को हुई थी।

पावर ग्रिड के प्राइवेट ऑपरेटर पंकज कुमार गुप्ता की बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस दिन रात लगी हुई थी, तभी थाना प्रभारी संजीत कुमार को जानकारी मिली कि मृतक पंकज गुप्ता की पत्नी शोभा ने अपने खाते से 2 लाख 80 हजार रुपए निकाले हैं। यहीं से पत्नी शोभा के पीछे पुलिस पड़ गई और एक के बाद एक सारा कड़ी जुड़ते गया और सभी आरोपी पकड़ाए।
पुलिस शोभा से पूछताछ कर रही थी, तो भी वो अपने प्रेमी सन्नी से शादी की बात कहती रही। उसने अपने हाथों पर सन्नी का नाम वाला टैटू भी गुदवा रखा था। (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस ने बताया कि मृतक पंकज की हत्या की साजिश उसकी अपनी पत्नी शोभा देवी में अपने प्रेमी सन्नी के साथ मिल कर रची थी। इसके लिए 3 लाख 25 हजार रुपए की डील हुई थी जिसके बाद भाड़े के शूटर्स ने इस घटना को अंजाम दिया था।(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी शोभा ने अपने प्रेमी सन्नी के साथ मिलकर शूटरों को 45 हजार नगद एडवांस दिया था। बाकी रकम के लिए उसने ब्लैंक चेक दे दिया था। साथ ही निर्देश दिया कि गोली की आवाज उसको मोबाइल पर सुननी है। शूटरों ने हत्या के दौरान पत्नी शोभा को कॉल कर के गोलियों की आवाज भी सुनाई थी।(प्रतीकात्मक फोटो)
बता दें कि पंकज की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने एनएए 31 को जाम कर हंगामा किया था। जिस जगह पर पंकज की हत्या हुई थी उसी के आसपास दो लोगों को गोली मारने की घटना पहले भी हो चुकी थी, लिहाजा बाढ़ पुलिस के लिए ये हत्या चुनौती साबित हो रही थी।(प्रतीकात्मक फोटो)
बाढ़ के एएसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दिशा निर्देश पर बाढ़ थाना प्रभारी संजीत कुमार के साथ एक टीम बनाई गई, जिसने हत्या में इस्तेमाल हथियार, नगद रुपये और सात आरोपी बाइक के साथ गिरफ्तार हुए हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।