- Home
- States
- Bihar
- झांसा देकर बनाता था संबंध, लॉकडाउन भाग आया घर, अब शादी करने गुजरात से बिहार आई युवती, फिर..
झांसा देकर बनाता था संबंध, लॉकडाउन भाग आया घर, अब शादी करने गुजरात से बिहार आई युवती, फिर..
- FB
- TW
- Linkdin
भभुआ निवासी अंकित गुजरात के एक निजी कंपनी में काम करता थे। जहां उसकी मुलाकात वहीं, काम करने वाले एक युवती से हुई। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया।
प्रेम संबंध में होने की वजह से अंकित ने शादी का झांसा देकर कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसी बीच प्रेमिका उससे शादी का जबाव बनाने लगी कि लॉकडाउन लग गया। जिसके चलते बहाना बनाकर प्रेमी वहां से भागकर घर आ गया। (प्रतीकात्मक फोटो)
लॉकडाउन खत्म होने के बाद शादी करने में आनाकानी करने पर प्रेमिका कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के पास पहुंच गई। आपबीती सुनाते हुए आरोप लगाया कि अंकित ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया। फिर, जब शादी करने की बात आई तो उसने इनकार कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसपी के निर्देश पर महिला थाना की पुलिस ने आरोपी युवक अंकित कुमार को पकड़ ली। पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेमी ने अपनी लव स्टोरी बताई और कार्रवाई की डर से शादी करने के लिए भी तैयार हो गया।(प्रतीकात्मक फोटो)
महिला थाना भभुआ में स्थित महा कोटेश्वर मंदिर में पुलिस ने दोनों की शादी करा दी। कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि प्रेमिका की शिकायत पर आरोपी युवक को बुलाकर पूछताछ किया गया तो तो वह शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों की मंदिर परिसर में शादी करा दी गई।