जेल जाने के लिए करते हैं ये चोरी, वहां फ्री में खाने के लिए पाते हैं खाना
कैमूर ( Bihar) । कैमूर पुलिस ने चोरी के एक मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें घर का नौकर और चोरी का सामन खरीदने वाला दुकानदार शामिल है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पूरी तरह से फिल्मी स्टोरी सामने आई है। जी हां चोरी करने वालों में 6 मुसहर भी हैं, जो एसपी के सामने मीडिया से ये कहने लगे कि हमलोग इसलिए चोरी करते हैं ताकि जेल में जाने पर भरपेट खाना मिल सके। चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए आरोपियों ने कहा कि सर हम लोग मुर्गा, पनीर खाना चाहते हैं, लेकिन जेल में बाहर जैसा काम किए ही अच्छा खाना मिल जाता है। साथ ही जेल में तरह-तरह के पकवान भी फ्री में खाने को मिले जाते हैं तो क्यों न जाए जेल जाएं।

चोरी के आरोप में गिरफ्तार गुड्डू मुसहर ने बताया कि घर में काम करने वाला नौकर ने खुद पैसे के लालच में चोरी कराया था। हम भी पैसे के लालच में पड़ गए। घर पर रहते हैं तो हमे कोई काम भी नहीं देता है।
आरोपी ने कहा कि गरीबी के कारण रूखे- सूखे खाना खाना पड़ता है, लेकिन किसी मामले में जेल जाते हैं तो भरपेट खाना मिलता है। इतना ही नहीं वहां मुर्गा ,मछली और पनीर खाने को मिल जाता है। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसपी दिल नवाज अहमद के सामने आरोपी चोरों में एक ने तो कहा कि यदि हम मर्डर कर के जेल में जाते हैं तो आवभगत बढ़ जाता है। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसपी दिल नवाज अहमद ने बताया कि करमचट थाना में घर में भीषण चोरी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें पांच लाख रुपये के जेवर और पैसे की चोरी हुई थी। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसपी ने कहा कि मामले में सात चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर दुकानदार को भी पकड़ा गया है और उसके यहां से पांच लाख रुपए कीमत के जेवर और 16 हजार रुपए बरामद हुए हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।