- Home
- States
- Bihar
- सैनिकों का मनोबल बढ़ाने बिहार पहुंचे नाना पाटेकर, हल भी चलाया; फिर पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत के घर
सैनिकों का मनोबल बढ़ाने बिहार पहुंचे नाना पाटेकर, हल भी चलाया; फिर पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत के घर
- FB
- TW
- Linkdin
नाना पाटेकर ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही मोकामा के एक खेत में हल चलाकर उन्होंने जय जवान और जय किसान के नारे को भी बुलंद किया।
सीआरपीएफ कैंप में शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में नाना पाटेकर आर्मी के वर्दी में नजर आए। इस दौरान उन्होंने दीप भी प्रज्वलित किया।
नाना पाटेकर की यह यात्रा गोपनीय थी। कार्यक्रम के दौरान नाना पाटेकर ने अपनी लोकप्रिय फिल्म यशवंत का मशहूर डायलॉग 'एक मच्छर...' भी वहां मौजूद सैनिकों को सुनाया।
अभिनेता नाना पाटेकर मोकामा के एक खेत में हल चलाकर उन्होंने जय जवान और जय किसान के नारे को भी बुलंद किया।
नाना पाटेकर ने फैंस से भी मुलाकात की। नाना पाटेकर से मुलाकात कर लोग 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते भी नजर आए।
नाना पाटेकर ने फैंस से भी मुलाकात की। नाना पाटेकर से मुलाकात कर लोग 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते भी नजर आए।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे नाना पाटेकर उनके परिजनों से मिलकर काफी भावुक हो उठे। उन्होंने इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
नाना पाटेकर ने सुशांत के परिवार वालों से मिलकर कहा कि सुशांत काफी उम्दा कलाकार थे। नाना पाटेकर ने उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की और काफी देर तक उनके पिता से बात करते रहेइस दौरान वह काफी उदास दिखे।
सुशांत के परिजनों से मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर सीधे एयरपोर्ट के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। कैमरे के सामने उन्होंने सिर्फ ये कहा कि वे सुशांत के पिता से मिले।