- Home
- States
- Bihar
- एक छात्रनेता जिसने बदलकर रख दी बिहार के सियासत की जमीन, भारी-भरकम परिवार का खूब उड़ा मजाक
एक छात्रनेता जिसने बदलकर रख दी बिहार के सियासत की जमीन, भारी-भरकम परिवार का खूब उड़ा मजाक
पटना (Bihar)।आरजेडी सुप्रीमों और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है। 11 जून 1948 को जन्में लालू प्रसाद यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। बाद में उन्हें 2004 से 2009 तक केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रेल मंत्री का जिम्मा संभाला। 15वीं लोक सभा में लालू सारण (बिहार) से सांसद थे। लेकिन बिहार के बहुचर्चित चाराघोटाला के एक मामले में सजा मिलने के बाद से केंद्रीय कारागार रांची में बंद है। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक लालू पर 11 साल तक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का प्रतिबंध लग गया। लालू को सदस्यता गंवानी पड़ी थी। आज लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर हम उनकी राजनीतिक यात्रा और परिवार की जानकारी दे रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
लालू प्रसाद यादव 1974 में बिहार आंदोलन, जयप्रकाश नारायण (जेपी) की अगुवाई वाली छात्र आंदोलन में बढ़ोतरी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ शामिल हो गए थे। आंदोलन के दौरान लालू प्रसाद जनवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के करीब आए और 1977 में लोकसभा चुनाव में छपरा से जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित हुए। 29 साल की उम्र में लालू यादव उस समय भारतीय संसद के सबसे युवा सदस्यों में से एक बन गए।
लालू यादव 1990 में बिहार के पहली बार मुख्यमंत्री बने और 1995 में भी भारी बहुमत से विजयी रहे। लालू प्रसाद यादव मुख्यतः राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर लेखों के अलावा विभिन्न आन्दोलनकारियों की जीवनियाँ पढ़ने का शौक रखते हैं। लालू यादव ने एक फिल्म में भी काम किया जिसका नाम उनके नाम पर ही है।
जुलाई, 1997 में लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के नाम से नई पार्टी बना ली। चारा घोटाले में गिरफ्तारी तय हो जाने के बाद लालू प्रसाद ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का सीएम बनाने का फैसला किया। जब राबड़ी के विश्वास मत हासिल करने में समस्या आई तो कांग्रेस और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने उनको समर्थन दे दिया था।
लालू यादव 2004 में रेलमंत्री बने। दशकों से घाटे में चल रही रेल सेवा फिर से फायदे में आई। भारत के सभी प्रमुख प्रबंधन संस्थानों के साथ-साथ दुनिया भर के बिजनेस स्कूलों में लालू यादव के कुशल प्रबंधन से हुआ भारतीय रेलवे का कायाकल्प एक शोध का विषय बन गया।
जून 1973 को लालू यादव ने राबड़ी देवी से शादी की। दोनों के नौ बच्चों, दो बेटे और सात बेटियों का पिता है।
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, बिहार राज्य सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और छोटे बेटे तेजस्वी यादव , बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं।
लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती देवी जो राजनीति में हैं । उनके पति शैलेष कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की शादी उनके एमबीबीएस कंप्लीट होने से पहले ही हो गई थी। उनके हसबैंड समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं । इस समय एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
लालू प्रसाद यादव की तीसरी बेटी चंदा सिंह ने विक्रम सिंह से शादी कर ली, और 2006 में इंडियन एयरलाइंस के साथ पायलट है।
लालू प्रसाद की चौथी बेटी रागिनी यादव, राहुल यादव से शादी, जो जितेंद्र यादव के बेटे हैं और, गाजियाबाद से सांसद विधायक, जो अब कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं।
लालू प्रसाद की पांचवीं बेटी हेमा यादव ने विनीत यादव से शादी की है, जो एक राजनीतिक परिवार के वंशज हैं।
लालू प्रसाद की 6वीं बेटी अनुष्का राव ने चिरंजीव राव से शादी की, जो कांग्रेस के राव अजय सिंह यादव के बेटे हैं। वह हरियाणा सरकार में कुछ समय ऊर्जा मंत्री थे।
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी सिंह ने तेज प्रताप सिंह यादव से शादी की, जो पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के भतीजे हैं और और मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं।