- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मरते-मरते बचे थे आमिर खान, उन्हीं की वजह से चली गई थी रानी की 'आवाज'
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मरते-मरते बचे थे आमिर खान, उन्हीं की वजह से चली गई थी रानी की 'आवाज'
मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerjee) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गुलाम' (Ghulam) को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं। 19 जून, 1998 को रिलीज हुई इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बेहतरीन काम किया है। यहां तक कि फिल्म के हर एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर ने इसमें खूब मेहनत की है। फिर चाहे ट्रेन के आगे दौड़ लगाने वाला सीन हो या क्लाइमैक्स सीन में रियलिटी दिखाने के लिए आमिर का कई दिनों तक न नहाने का फैसला, फिल्म के हर एक सीन में आमिर ने जान डाल दी थी। फिल्म के 23 साल पूरे होने के मौके पर आइए जानते है मूवी से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। फिल्म के एक सीन के लिए कई दिनों तक नहीं नहाए थे आमिर खान...
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म गुलाम के ट्रेन वाले एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान आमिर खान मरते-मरते बचे थे। इस सीन की शूटिंग सानपाड़ा स्टेशन के पास रेलवे की परमिशन से की गई थी। शूटिंग के दौरान आमिर को ट्रेन के सामने एक झंडे को लेकर दौड़ना था। मेकर्स ने आमिर को ट्रेन के नजदीक आने से पहले ही कूदने को कहा था लेकिन सीन सूट करते वक्त आमिर इतने खो गए कि इसे रियलिस्टिक बनाने के लिए वो दौड़ते-दौड़ते ट्रेन के काफी करीब पहुंच गए थे।
फिल्म में रानी मुखर्जी के काम को पसंद किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी आवाज को फिल्म में डबिंग आर्टिस्ट मोना शेट्टी से डब करवाया गया था? एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने अपनी अलग आवाज के बारे में बात करते हुए बताया था कि ‘राजा की आएगी बारात' में मैंने अपनी आवाज दी थी।
फिल्म गुलाम के दौरान आमिर खान, मुकेश भट्ट और विक्रम भट्ट को लगा कि मेरी आवाज में वो दम नहीं है, जो उस समय की हीरोइनों की आवाज में होता था। आमिर ने मुझसे बात की और कहा तुम श्रीदेवी की फैन हो और उनकी आवाज को भी कई फिल्मों में डब किया गया था। हमें फिल्म की सक्सेस के लिए सबकुछ करना पड़ता है।
रानी मुखर्जी के मुताबिक, बाद में आमिर खान ने फिल्म गुलाम में उनकी आवाज ना लेने के लिए एक्ट्रेस से माफी भी मांगी थी। असल में करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी ने अपनी आवाज दी थी, जिसकी हर जगह तारीफ हुई थी। इसके बाद आमिर खान ने रानी मुखर्जी से फोन पर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने मेरी आवाज डब करवाकर बड़ी गलती कर दी।
1998 में रिलीज हुई ‘गुलाम' का क्लाइमेक्स सीन जिसको देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उस क्लाइमेक्स सीन को 12 दिनों में शूट किया गया था। फिल्म के इस सीन में आमिर खान ने विलेन बने शरत सक्सेना की जमकर पिटाई की थी। हालांकि फाइट सीन में आमिर भी लहूलुहान हो गए थे। इस सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए आमिर ने 12 दिनों तक नहीं नहाया था।
वैसे, 12 दिनों तक नहीं नहाना आमिर खान के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। आमिर की पत्नी किरण राव ने कॉफी विद करण में खुलासा करते हुए बताया था कि आमिर को नहाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इतना ही नहीं, खुद किरण को कई बार जबरदस्ती उन्हें बाथरूम में भेजना पड़ता है ताकि वो नहा लें। इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा था- मैं बहुत साफ-सुथरा हूं, मुझे नहाने की क्या जरूरत है।
1998 में रिलीज हुई फिल्म गुलाम महज 7 करोड़ के बजट में बनी थी। वहीं फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 24 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म 185 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी।
पहले इस फिल्म का नाम 'जख्मी' रखने का फैसला किया गया था और फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर शाहरुख का नाम डिसाइड हुआ था। हालांकि शाहरुख खान की महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इससे पहले की दो फिल्में चाहत और डुप्लिकेट बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। यही वजह थी कि शाहरुख ने गुलाम में काम करने से मना कर दिया था।
फिल्म में आमिर खान ने एक गाना आती क्या खंडाला गाया था और ये 1998 का सबसे सुपरहिट गाना साबित हुआ था। इस गाने के लिरिक्स नितिन रायकवार ने लिखे थे। उन्होंने इसी दौरान शाहरुख की फिल्म 'जोश' के गाने अपुन बोला तू मेरी लैला को भी लिखा था।