- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आमिर की बेटी ने क्लोज फ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लोग बोले- 'म्हारी छोरी किसी से कम है के'
आमिर की बेटी ने क्लोज फ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लोग बोले- 'म्हारी छोरी किसी से कम है के'
| Published : Aug 22 2019, 04:31 PM IST / Updated: Aug 22 2019, 04:33 PM IST
आमिर की बेटी ने क्लोज फ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, लोग बोले- 'म्हारी छोरी किसी से कम है के'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
कौन है इरा का ये क्लोज फ्रेंड... इरा के इस क्लोज फ्रेंड का नाम मिशाल कृपलानी है। जिन्हें इरा ने अपनी कई फोटोज और पोस्ट में टैग भी किया है। मिशाल मुंबई के हैं और वो कंपोजर हैं।
27
कुछ महीनों पहले इरा ने सोशल मीडिया पर इसी फ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो मिशाल को किस करती नजर आई थीं।
37
सोशल मीडिया पर लगने लगे कयास... इरा की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ लोग फोटो पर कमेंट कर यह भी पूछ रहे हैं कि क्या ये आपका ब्वॉयफ्रेंड है?
47
आमिर की पहली पत्नी की बेटी हैं इरा... इरा आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। पहली पत्नी से उन्हें बेटा जुनैद और बेटी इरा हैं। 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी। 2011 में सरोगेसी से आमिर और किरण बेटे आजाद राव खान के पेरेंट्स बने।
57
करीब 22 साल की इरा का जन्म 1997 में हुआ था। वो फिलहाल बॉलीवुड से दूर हैं। उन्हें पेंटिग का खास शौक है और वे बहुत शानदार पेंटिंग बनाती हैं।
67
कम ही लोग जानते हैं कि इरा का फैशन सेंस काफी जबरदस्त है। कई इवेंट्स में साड़ी में नजर आ चुकीं इरा के पास खूबसूरत साड़ियों का एक पूरा कलेक्शन है। यहां तक की पिता की फिल्म 'पीके' की सक्सेस पार्टी में भी वो साड़ी में ही पहुंची थी।
77
इरा को बचपन से ही म्यूजिक से खास लगाव है। इसलिए इरा ने म्यूजिक में क्रिएटिव, प्रोडक्शन और मैनेजमेंट करने के लिए म्यूजिक डायरेक्टर राम संपत की टीम के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।