- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तो क्या आमिर खान ने हटवा दिया था PK में सुशांत का ये इमोशनल सीन, भड़के लोग सुना रहे खरी-खोटी
तो क्या आमिर खान ने हटवा दिया था PK में सुशांत का ये इमोशनल सीन, भड़के लोग सुना रहे खरी-खोटी
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि इस सीन में सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा पीके यानी आमिर खान के बारे में बात करते-करते बेहद इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद दोनों वहीं डांस करते हैं, जो अनुष्का पहले पीके के साथ कर चुकी होती हैं।
फिल्म 'पीके' के इस डिलीटेड सीन के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आमिर खान और राजकुमार हिरानी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
कुछ लोगों ने तो गुस्से में ये तक कह दिया कि यह सीन आमिर खान ने जानबूझकर हटवाया है। वहीं एक शख्स ने कहा कि राजकुमार हिरानी को बताना चाहिए कि उन्होंने ये सीन क्यों डिलीट करवाया। आखिर इसके पीछे क्या वजह थी?
हेमा बेलानी नाम की एक यूजर ने लिखा कि आमिर खान खुद को इनसिक्योर महसूस कर रहा होगा, क्योंकि इस सीन में सुशांत उससे कहीं ज्यादा बेहतर लग रहे हैं।
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म से जानबूझकर इस इमोशनल सीन को हटाया गया है, क्योंकि सुशांत इस सीन के जरिए लाइमलाइट में आ जाते। सीनियर एक्टर हमेशा असुरक्षित महसूस करते हैं। खासकर आमिर खान को लगता था कि लोग सिर्फ उन्हें ही याद रखें।
कम ही लोग जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में काम करने के लिए फीस लेने से मना कर दिया था। राजकुमार हिरानी के साथ काम करना सुशांत सिंह राजपूत के लिए किसी सपने के सच होने जैसा ही था।
यही वजह है कि सुशांत ने इस फिल्म के लिए एक भी रुपए लेने से मना कर दिया था। हालांकि राजकुमार हिरानी ने बाद में जबरदस्ती सुशांत को फीस के तौर पर 20 रुपए रखने के लिए कहा था।