- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दादी के अंतिम संस्कार में आंसू नहीं रोक पाए अमिताभ के नाती और नातिन, मामा अभिषेक ने यूं संभाला
दादी के अंतिम संस्कार में आंसू नहीं रोक पाए अमिताभ के नाती और नातिन, मामा अभिषेक ने यूं संभाला
मुंबई. अमिताभ बच्चन की समधन ऋतु नंदा का 71 की उम्र में मंगलवार अल सुबह निधन हो गया। वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज भी चल रहा था। ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार दोपहर को दिल्ली में किया गया। अंतिम संस्कार में ऋतु नंदा के तीनों भाई ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर शामिल हुए। इनके अलावा ऋषि कपूर की बेटी रिद्दीमा कपूर, भांजा आदर जैन, अरमान जैन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, गौरी खान, करन जौहर सहित सेलेब्स ऋतु को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
113

दादी ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार के दौरान पोते-पोती यानी अगस्त्य और नव्या नवेली नंदा अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। दोनों को ही मामा अभिषेक बच्चन ने संभाला। अभिषेक इस दौरान भांजे-भांजी के साथ खड़े नजर आए।
213
दिल्ली में हुए ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार। बेटे निखिल नंदा ने दी मुखाग्नि।
313
ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार में भांजा अगस्त्य और भांजी नव्या नवेली नंदा के साथ अभिषेक बच्चन।
413
ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार।
513
बहन ऋतु नंदा को अंतिम विदाई देने पहुंचे ऋषि कपूर।
613
ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार में शामिल हुई ऐश्वर्या राय।
713
बहन के अंतिम संस्कार में शामिल ऋषि कपूर।
813
बहन केअंतिम संस्कार में शामिल होने सहारा लेकर पहुंच रणधीर कपूर।
913
गमगीन राजीव कपूर।
1013
मौसी ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार में शामिल आदर जैन।
1113
बुआ के अंतिम संस्कार में ऋषि कपूर की बेटी रिद्दीमा कपूर।
1213
ऋतु नंदा की पोती नव्या नवेली नंदा।
1313
ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार में पहुंची शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos