- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 40 साल बाद अमिताभ बच्चन ने खोला 'नसीब' के जुड़ा बड़ा राज, इस बात से भी पर्दा उठाकर सभी को किया हैरान
40 साल बाद अमिताभ बच्चन ने खोला 'नसीब' के जुड़ा बड़ा राज, इस बात से भी पर्दा उठाकर सभी को किया हैरान
मुंबई. डायरेक्टर मनमोहान देसाई (Manmohan Desai) की मल्टी स्टारर फिल्म नसीब (Naseeb) की रिलीज को 40 साल पूरे हो गए हैं। 1981 को आई इस फिल्म को उस जमाने में 4 करोड़ रुपए में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 14.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), रीना रॉय (Reena Roy), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), प्राण (Pran), अमजद खान (Amjad Khan), कादर खान (Kader Khan) फिल्म की रिलीज के 40 साल बाद बिग बी ने इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या राज खोला अमिताभ बच्चन ने जिसे सुनकर कभी हैरान हो गए...

अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने फिल्म नसीब के एक क्लाइमेक्स सीन के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि मैटाडोर एंड गन, फिल्म नसीब के क्लाइमेक्स सीन को एक घूमते हुए रेस्टोरेंट में फिल्माया गया था।
उन्होंने बताया कि एक्शन सीन्स, ड्रामा ये सब घूमते हुए रेस्टोरेंट पर में फिल्माए गए थे। चांदीवली स्टूडियो में एक सेट बनाया गया था और इसे घुमाया गया था। उन्होंने डायरेक्टर मनमोहन देसाई की तारीफ करते हुए लिखा ये सिर्फ मन जी ही सोच सकते थे और सफल हो सकते थे। हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की, जहां कोई वीएफएक्स और सीजी कुछ भी नहीं थे. वो दिन थे मेरे दोस्त।
बता दें कि अमिताभ की पोस्ट को जमकर लाइक किया जा रहा है और फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ ने फिल्म दीवार से जुड़ा किस्सा एक किस्सा भी शेयर किया था।
आपको बता दें कि फिल्म नसीब में काम करने वाले ज्यादातर स्टार्स अब लाइमलाइट से दूर रहे हैं। इनके लुक में भी काफी चेंज देखने को मिलता है। इनता ही नहीं फिल्म में काम करने वाले 10 सेलेब्स तो अब इस दुनिया में ही नहीं है।
फिल्म में अमिताभ के अपोजिट नजर आई हेमा मालिनी अब राजनीति में सक्रिय हो गई है और फिल्मों में कम ही नजर आती है। हालांकि, वे अपने क्लासिकल डांस प्रोग्राम्स में बिजी रहती है।
वहीं फिल्म में बिग बी के जिगरी दोस्त का रोल प्ले करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उन्होंने राजनीति में किस्मत अजमाई। फिलहाल उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में एक्टिव है।
नसीब में अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का रोल करने वाले ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं है। कैंसर की वजह से 2020 में उनका निधन हो गया था। इनके अलावा अमरीश पुरी, कादर खान, प्राण, अमजद खान, युसूफ खान, ललिता पंवार, मुकरी, जीवन, शुभा खोटे सहित 10 स्टार्स भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो वे जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगे। चेहरे सिनेमाघरों में रिलीज की जाएग। इसके अलावा वे गुडबाय, ब्रह्मास्त्र, झुंड, मेडे में भी दिखाई देंगे। इसके साथ ही वे रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।