- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इस एक्टर के साथ लिप लॉक कर जब पचड़े में फंसी थी ऐश्वर्या, बच्चन फैमिली ने भी दिखाई थी नाराजगी
इस एक्टर के साथ लिप लॉक कर जब पचड़े में फंसी थी ऐश्वर्या, बच्चन फैमिली ने भी दिखाई थी नाराजगी
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की दहशत इस कदर फैली है कि लोगों ने खुद को इस महामारी से बचाने के लिए घर में कैद कर लिया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में कैद है। वे अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जो ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन को लेकर वायरल हो रहा है। ये किस्सा फिल्म धूम 2 से जुड़ा, जिसमें ऐश्वर्या और ऋतिक का लिप लॉक सीन था। बता दें कि उस वक्त इस सीन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। इतना ही नहीं किसिंग सीन की वजह से ऐश्वर्या को लीगल नोटिस तक मिल गए थे।

इस सीन को लेकर ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे इस सीन को करने के बाद पचड़े में फंस गई और कई लोगों ने उन्हें लीगल नोटिस तक भेज दिए थे। इतनी नहीं चूंकि इस दौरान उनकी और अभिषेक की सगाई हो चुकी थी इसलिए बच्चन फैमिली भी इस सीन को लेकर नाराज थी।
ऐश्वर्या उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें कई फैन्स अपना आदर्श मानते हैं। यूं तो पर्दे पर आपने तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेस को लिप लॉक और इंटीमेट होते देखा होगा, लेकिन ऐश्वर्या के लिए यह सब आसान नहीं था। वैसे तो ऐश्वर्या ने खुद को विवादों से दूर रखने की पूरी की है, लेकिन उनकी एक फिल्म में किसिंग सीन की वजह से उन्हें लीगल नोटिस तक मिल गया था।
ये मामला 2006 में आई फिल्म 'धूम 2' से जुड़ा है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ लिप-लॉक सीन ने जमकर सुर्खियां बटोरीं थी, लेकिन इसी सीन ने ऐश्वर्या के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी थीं।
ऐश्वर्या ने एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन कुछ सीन्स की वजह से उन्हें क्या कुछ झेलना पड़ा था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे हॉलीवुड की कई स्क्रिप्ट्स इसलिए मना कर चुकी हैं क्योंकि वे पर्दे पर फिजिकल सीन्स करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं।
उन्होंने कहा था- 'मुझे ये भी पता था कि ऑडियन्स भी इसे लेकर कम्फर्टेबल नहीं होगी। फिर सोचा अगर मुझे यह करना ही होगा तो पहले बॉलीवुड में करूं, मैं देखना चाहती थी कि मैं जैसा सोचती हूं क्या वैसा है और फिर वही हुआ जिसका उन्हें डर था।'
ऐश्वर्या ने बताया था- 'फिल्म में मैंने वह एक खास सीन किया था और इसकी वजह से मुझे देश के कई लोगों ने लीगल नोटिस भेज दिया था। लीगल नोटिस में कहा था- आप आइकॉनिक हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए उदाहरण हैं, आपने अपनी लाइफ को एक उदारण की तरह पेश किया है। इस सीन से हम कम्फर्टेबल नहीं हैं, आपने ऐसा क्यों किया?'
खबरों की मानें तो ऋतिक और ऐश्वर्या के इस किसिंग सीन को देखने के बाद अभिषेक बच्चन ने ऋतिक से बात करना बंद कर दिया था, क्योंकि इसी दौरान ऐश और अभिषेक की सगाई भी हुई थी।
इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बच्चन फैमिली ने पूरी कोशिश की कि फिल्म से इस सीन को हटवाने की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बता दें कि फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म में ऐश का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।