- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शॉर्ट स्कर्ट में दिखी अक्षय की एक्ट्रेस तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने कहा, सांस ले ले बहन
शॉर्ट स्कर्ट में दिखी अक्षय की एक्ट्रेस तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने कहा, सांस ले ले बहन
| Published : Dec 04 2019, 01:54 PM IST / Updated: Dec 05 2019, 06:37 PM IST
शॉर्ट स्कर्ट में दिखी अक्षय की एक्ट्रेस तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने कहा, सांस ले ले बहन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
भूमि पेडनेकर ने 4 साल पहले 2015 में 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में भूमि ने मोटी महिला का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने 20 किलो वजन बढ़ाया था और 85 किलो की हो गई थीं।
25
इसके बाद अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' आई थी। इस फिल्म में उनका लुक पहली फिल्म से एकदम डिफरेंट था। 'दम लगा के हईशा' की शूटिंग खत्म होने के बाद भूमि ने अपना वजन 27 किलो तक कम किया था।
35
एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने बताया था- 'मुझे 27 किलो वजन घटाने के लिए 3 साल लगे। लड़कों और लड़कियों का बॉडी मैकेनिज्म अलग होता है। लड़कों के लिए वजन घटाना या बढ़ाना आसान होता है, लेकिन मुझे ये काफी कठिन लगा।
45
भूमि के मुताबिक, मैंने फैट से फिट होने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट ली है। इसमें रिफाइंड शुगर, सैचुरेटेड फैट्स, गेहूं और चीज जैसी चीजें शामिल नहीं होती थीं। मेरे खाने में नट्स, बाजरा, ब्राउन राइस और प्रोटीन्स शामिल होते थे।
55
भूमि पेडनेकर ने अब तक दम लगाके हइशा, टॉयलेट एक प्रेमकथा, शुभ मंगल सावधान, सोन चिरैया, सांड की आंख और बाला जैसी फिल्मों में काम किया है।