- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी पत्नी को मेहंदी लगाते तो कभी डांस करते दिखे अक्षय, सामने आईं ट्विंकल खन्ना की शादी की अनदेखी PHOTOS
कभी पत्नी को मेहंदी लगाते तो कभी डांस करते दिखे अक्षय, सामने आईं ट्विंकल खन्ना की शादी की अनदेखी PHOTOS
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शादी को 20 साल हो चुके हैं। कपल ने 2001 में सात फेरे लिए थे। अक्षय और ट्विंकल की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में कपल शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं। एक फोटो में जहां अक्षय कुमार अपनी होनेवाली पत्नी के हाथों में मेहंदी लगाते नजर आ रहे हैं, वहीं एक और तस्वीर में कपल फेरे लेता नजर आ रहा है। बता दें कि अक्षय कुमार का वैसे तो कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहा, लेकिन उन्हें सच्चा प्यार ट्विंकल खन्ना में ही मिला। हालांकि ट्विंकल को पाने के लिए अक्षय को भी कम पापड़ नहीं बेलने पड़े। 21 साल पहले अक्षय ने ट्विंकल को किया था प्रपोज, लेकिन एक्ट्रेस ने रखी थे ये शर्त..

कहा जाता है कि साल 2000 में जब ट्विंकल की फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली तभी अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त ट्विंकल का जवाब था कि अगर ये फिल्म फ्लॉप हुई तो ही वे शादी करेंगी। हालांकि किस्मत से मेला फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली। अगर ये फिल्म हिट हो जाती तो शायद आज ट्विंकल खन्न अक्षय कुमार की पत्नी न होतीं।
मां डिंपल की शर्त पर अक्षय-ट्विंकल साथ रहे और उसके एक साल बाद शादी की थी। दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को 7 फेरे लिए थे। खबरों के मुताबिक, जल्दबाजी में हुई यह शादी राजेश खन्ना के करीबी दोस्त के टेरेस पर हुई थी। अक्षय ने शादी में व्हाइट शेरवानी और ट्विंकल ने साड़ी स्टाइल लहंगा पहना था। दोनों शादी में एक-दूसरे के साथ जमकर नाचे थे।
शादी के एक साल बाद ही ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया। वहीं अक्षय कुमार की बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ। नितारा के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि यदि अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगी। ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि अगर तुम अच्छी और सेंसिबल फिल्में नहीं करोगे तो हम दूसरा बच्चा पैदा नहीं करेंगे।
इस बात पर अक्षय ने कहा था, मैं बता नहीं सकता कि उस दिन मेरे ऊपर क्या गुजरी थी। हालांकि इसके बाद अक्षय कुमार ने पत्नी की बात मानकर फिल्मों के सिलेक्शन पर गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया था।
अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो देर रात तक काम नहीं करते और सुबह 4 बजे उठ जाते हैं। उनकी इस लाइफस्टाइल में ट्विंकल भी उनका पूरा साथ देती हैं। जब करन जौहर ने अपने शो में उनसे पूछा कि अक्षय की इस आदत में ढलने में उन्हें कितना वक्त लगा तो उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही जल्दी सोना और जल्दी उठना पसंद करती हैं। ट्विंकल ने बताया था कि वे और अक्षय रोज रात में रमी खेलकर सोते हैं।
बता दें कि ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। बाद में उन्होंने 'जान', 'जब प्यार किसी से होता है', 'मेला', 'जोरू का गुलाम', 'जोड़ी नंबर 1' जैसी कई फिल्में की। उनकी आखिरी फिल्म साल 2001 में 'लव के लिए कुछ भी करेगा' थी।
फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद ट्विंकल ने अपनी दूसरी पारी इंटीरियर डिजाइनर और राइटर के तौर पर शुरू की। बता दें कि 2009 में अक्षय और ट्विंकल पर पब्लिकली अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे। दोनों ने लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लिया था।
कॉफी विद करन में ट्विंकल ने खुलासा करते हुए इस वाकये के बारे में कहा था, अक्षय ने मुझे फैशन शो में इनवाइट किया था। शो शुरू होने से पहले उन्हें अक्षय ने कॉल किया था और कहा था कि मैं तुम्हारे सामने रुक जाऊंगा और तुम्हें मेरी जींस अनबटन करनी है। मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी लेकिन अक्षय के कहने पर मैंने ऐसा कर दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।