- Home
- Entertainment
- Bollywood
- प्रसव पीड़ा महसूस करने के लिए अक्षय कुमार ने लिया चैलेंज, हुई तकलीफ तो दर्द के मारे निकल गई चीख
प्रसव पीड़ा महसूस करने के लिए अक्षय कुमार ने लिया चैलेंज, हुई तकलीफ तो दर्द के मारे निकल गई चीख
मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड मूवी 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी बीच फिल्ममेकर धर्मा प्रोडक्शन ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अक्षय कुमार दर्द के मारे तड़पते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वीडियो में अक्षय कुमार अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ के साथ लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) को महसूस करने के लिए एक टेस्ट से गुजरते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक इंस्ट्रूमेंट के जरिए उन्हें आर्टिफिशियल लेबर पेन दिया जाता है।
15

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि अक्षय और दिलजीत को ठीक उसी तरह दर्द महसूस होता है, जैसा की डिलिवरी के दौरान किसी महिला को होता है। मशीन के जरिए जैसे-जैसे इंटेंसिटी बढ़ाई जाती है तो अक्षय को असहनीय दर्द होता है। एक समय तो अक्षय कुमार दर्द के मारे चीख पड़ते हैं। इस मशीन के जरिए अक्षय और दिलजीत को इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन दिया गया।
25
लेबर पेन टेस्ट से गुजरते वक्त अक्षय और दिलजीत को 15 से लेकर 85 इंटेंसिटी वाले लेबर पेन से गुजरना पड़ा। शुरुआत में तो अक्षय किसी तरह दर्द को सहते रहे, लेकिन जैसे जैसे इंटेसिटी बढ़ती गई तो उनके लिए दर्द सह पाना मुश्किल हो रहा था।
35
एक वक्त तो अक्षय ने कहा- अरे मेरा कुछ ज्यादा है, इसको भी करो। वहीं दूसरी ओर दिलजीत दर्द के मारे हाथ-पैर पटकते रहे। दर्द की एक्स्ट्रीम लिमिट पहुंचने तक अक्षय कुमार पसीना-पसीना हो गए।
45
दर्द सहते-सहते अक्षय इतने थक गए कि उन्होंने कहा- इस मशीन को तोड़ दो। टेस्ट पूरा होने के बाद दिलजीत बोले पाजी मजा आ गया। इस पर अक्षय ने उनसे कहा- मजा आया तो खरीद ले।
55
बता दें कि 'गुड न्यूज' में अक्षय और करीना ऐसे कपल का रोल कर रहे हैं, जो पेरेंट बनने के लिए आईवीएफ अपनाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब गलती से स्पर्म किसी दूसरे कपल के साथ एक्सचेंज हो जाते हैं। फिल्म में दूसरे कपल के रोल में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos