- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बढ़ते कोरोना के बीच अक्षय की पत्नी और बेटी ने छोड़ा मुंबई, 8 साल की नितारा को लेकर यहां पहुंचीं ट्विंकल खन्ना
बढ़ते कोरोना के बीच अक्षय की पत्नी और बेटी ने छोड़ा मुंबई, 8 साल की नितारा को लेकर यहां पहुंचीं ट्विंकल खन्ना
मुंबई। महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में बढ़ते कोरोना (Corona) केस की वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिलहाल शहर छोड़ दिया है। ट्विंकल खन्ना अक्षय की 8 साल की बेटी नितारा के साथ शनिवार को गेटवे ऑफ इंडिया के पास नजर आईं। यहां से वो फेयरी के जरिए अलीबाग के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान ट्विंकल जहां बेबी पिंक कलर के कैजुअल कुर्ते और व्हाइट पैंट्स में दिखीं तो वहीं बेटी नितारा आर्मी प्रिंट लेगिंग्स और व्हाइट टॉप में नजर आईं। इस दौरान ट्विंकल के हाथ में बड़ी-सी हैट भी नजर आई।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्विंकल फैमिली के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं। यहां की कुछ फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अक्षय और ट्विंकल दोनों ही नितारा से क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
25 सितंबर, 2012 को जन्मी नितारा के पापा अक्षय ने बेटी के बर्थडे पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में अक्षय अपनी बेटी को गोद में लेकर पार्क में लेटे नजर आए थे। वहीं नितारा भी पापा की गोद में खिलखिलाती दिख रही हैं।
वहीं नितारा के साथ ट्विंकल की बॉन्डिंग जबर्दस्त है। सोशल मीडिया पर भी ट्विंकल अक्सर बेटी के साथ प्यारी फोटोज शेयर करती हैं। कभी नितारा के बाल बनाते तो हुए तो कभी उसकी शरारत को कैमरे में कैद करते हुए ट्विंकल पोस्ट्स शेयर करती हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे बेटी नितारा के साथ गेम खेलते और लाडली की हर डिमांड पूरी करते नजर आए थे। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन काम को लेकर कितनी भी व्यस्तता रहे वह अपनी फैमिली के लिए जरूर वक्त निकाल लेते हैं, खासकर अपनी बेटी नितारा के लिए।
अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी बहुत ज्यादा घर से बाहर जाना पसंद नहीं करती है। इसकी वजह उन्होंने बताई कि उसे पसंद नहीं कि कैमरामैन आगे-पीछे घूमे और उसकी फोटोज क्लिक करें।
अंकिता भार्गव बेटी मेहर के साथ अंधेरी में स्पॉट हुई।
अंधेरी में करण पटेल पत्नी अंकिता भार्गव और बेटी मेहर के साथ नजर आए।
रश्मिका मंदाना पवैल गुलाटी के साथ शनिवार को बांद्रा में स्पॉट की गईं।
मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं राखी सावंत।
प्रिटी जिंटा बांद्रा में टॉप एंड टो सैलून के बाहर ग्रीन टी-शर्ट में नजर आईं।
अदिति राव हैदरी को जुहू के गुड अर्थ सैलून के बाहर स्पॉट किया गया।
श्रद्धा कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।
मुंबई में एक शूटिंग के दौरान स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया।
क्यू प्ले पिंच सीजन 2 विद अरबाज की शूटिंग के लिए जुहू पहुंचे आयुष्मान खुराना कुछ इस अंदाज में आए नजर।
फराह खान जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर नजर आईं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।