- Home
- Entertainment
- Bollywood
- INSIDE PHOTOS: अमिताभ के घर के अंदर भव्य मंदिर, चांदी की मूर्तियां, दीवारों पर दिखी पौराणिक चित्रकारी
INSIDE PHOTOS: अमिताभ के घर के अंदर भव्य मंदिर, चांदी की मूर्तियां, दीवारों पर दिखी पौराणिक चित्रकारी
मुंबई. बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस दिवाली पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपने घर दावत दी। दावत में बिग बी के घर बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची। साथ ही बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपने घर की मंदिर की फोटोज भी शेयर कीं।
17

बिग बी के घर जलसा की दिवारों पर पौराणिक अंदाज में चित्रकारी की गई है। इन फोटो में देखिए जैसा किसानों को खेती करते हुए दर्शाया गया है। आपको बता दें कि ग्राणीण इलाकों में दिवाली पर किसान अपनी फसल को पूजा में रखते हैं।
27
पूजा के बर्तनों में एक कटोरी में घी रखा है तो दूसरी में चंदन। साथ में पवित्र गेंदे के फूल भी बिखरे हुए हैं। पूरे मंदिर की तस्वीरें देखें तो एक चांदी की त्रिमूर्ती भी मंदिर में विराजमान है, एक लक्ष्मी माता की मूर्ती खड़ी हुई तो उनके पास गणेश भगवान की मूरत भी रखी है उनके बिल्कुल पास भगवान धनवंतरी भी हैं। पीले रंग की भव्य चादर पर यह पावन मंदिर सजाया गया है। मंदिर में रंग-बिरंगी लाइट वाली लड़ियां भी लगीं हैं।
37
इन फोटोज में मंदिर में विराजमान गणेश भगवान और माता लक्ष्मी की चांदी की मूर्तियां हैं। मूर्तियों में चांदी के मुकूट भी लगे हैं। साथ में चांदी के बर्तन में अक्षत सजा है। तिलक के लिए चंदन-रोली और आम के पत्तों पर नारियल रख चांदी का कलश ही सजाया गया है। मंदिर में भगवान की मूरत पर जो तेज है वहीं उनके पूजा के बर्तनों में भी नजर आ रहा है। कलश के साथ ही रोली से नारियल पर भी ओम बनाया गया है।
47
दिवाली पर किसान लोग कुछ अन्न देवी लक्ष्मी को अर्पित करते हैं जिसकी प्रतिकात्मक चित्र अमिताभ के घर उकेरा गया है। मेगास्टार के घर की दिवारों पर इस प्राचीन कला को देख लोग हैरान रह गए। इस चित्रकारी ने बिग बी के घर को और भव्य बना दिया।
57
दिवाली पर अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर खड़े उनके फैंस। बारिश में भी लोग बिग बी के दीदार के लिए खड़े रहे और उनको दिवाली की बधाई दीं।
67
दिवाली के दिन बिग बी ने पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता के साथ कई साल पुरानी फोटो शेयर की जिसमें वह दिवाली मना रहे हैं। बेटी के साथ फुलझड़ी छुड़ाते बिग इतने हैंडसम और जवान लग रहे हैं कि लोग देखते ही रह गए। इतना ही नहीं उन्होंने दुनियाभर में अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी और इसी मैसेज को सबका जवाब मानने की भी रिक्वेस्ट की।
77
दिवाली 2019 पार्टी में अमिताभ बच्चन के घर जलसा पर जश्न का माहौल रहा। पार्टी में अजय देवगन, काजोल अपनी बेटी न्यासा और युग के साथ, शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, हेमा मालिनी, ऋषि कपूर-नीतू सिंह, अनिल कपूर, बोमन ईरानी, अनुष्का शर्मा विराट कोहली, अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना बेटे आरव के साथ, अनुपम खेर और किरण खेर समेत सभी सितारें पहुंचे थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos