बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे अमिताभ बच्चन, ये है खास वजह : PHOTOS
मुंबई. सभी को अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके साथ ही चाहे वो एक्टर्स हों या फिर आम लोग सभी इसे सेलिब्रेट करने के लिए भी काफी उत्सुक होते हैं। ऐसे में 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 77वां जन्मदिन है। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था।
14

बिग बी ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू के दौरान जन्मदिन सेलिब्रेशन को लेकर खुलकर बात की और कहा कि इसमें सेलिब्रेशन की क्या बात है? यह आम दिनों के दिन की तरह ही एक दिन है। सीनियर बच्चन कहते हैं कि वो खुश हैं कि वे अब भी काम कर रहे हैं। उनकी शरीर अब भी अपनी आत्मा के साथ कदम से कदम मिलाने में सक्षम है। एक्टर की बात ये साफ तौर झलक रहा है कि वो बर्थडे सेलिब्रेशन में विश्वास नहीं रखते हैं। इसके साथ ही बचपन की यादों को याद करते हुए बिग बी ने कहा कि उनके पिता दिवंगत हरिवंशराय बच्चन उनके लिए बर्थडे पर हमेशा कविता लिखा करते थे और उस कविता को पढ़कर सुनाते थे।
24
अमिताभ ने बताया कि यह उनके परिवार में परंपरा थी, लेकिन इस परंपरा ने एक पूरी तरह से अलग मोड़ ले लिया जब, 1984 में कुली के सेट पर उन्होंने एक एक्सीडेंट में मौत को बहुत करीब से देखा। उस वक्त उनके पिताजी ने उनके लिए एक जन्मदिन की कविता सुनाई। वो वक्त बिग बी के लिए एक नए जीवन जैसा था। कविता पढ़ते हुए अमिताभ के पिताजी रो पड़े। वह पहली और आखिरी बार था जब उन्होंने अपने पिताजी को ऐसे देखा था।
34
बिग बी आगे कहते हैं कि वे अपने पिता के कविताओं को और मां के अंदर होने वाली उत्सुकता को बहुत मिस करते हैं। केक-कटिंग की जो साल दर साल की परंपरा है उससे अब उन्हें कोई लगाव नहीं है। यह परंपरा अब सूखे मेवे के प्लेट से बदल दी गई है।
44
अमिताभ से इस दौरान उनके अधूरे सपनों के बारे में भी पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि इसकी लिस्ट बहुत बड़ी है। वे पियानो बजाना, कई सारी भाषाएं सीखना और गुरु दत्त के साथ काम करना पसंद करते हैं। बहरहाल, अगर उनके वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अमिताभ इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 11 में बतौर होस्ट नजर आते हैं। वे जल्द ही फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे।
Latest Videos