- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अमिताभ को मनहूस कहने पर इस एक्टर पर भड़क गई थीं जया, पढ़ें बिग बी की लाइफ के A to Z फैक्ट्स
अमिताभ को मनहूस कहने पर इस एक्टर पर भड़क गई थीं जया, पढ़ें बिग बी की लाइफ के A to Z फैक्ट्स
| Published : Oct 11 2019, 12:18 PM IST / Updated: Oct 11 2019, 05:49 PM IST
अमिताभ को मनहूस कहने पर इस एक्टर पर भड़क गई थीं जया, पढ़ें बिग बी की लाइफ के A to Z फैक्ट्स
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
126
बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर उन्होंने बेटे का नाम अमिताभ रखा, जिसका मतलब है 'कभी न मिटने वाली आभा'
226
सलीम-जावेद ने प्रकाश मेहरा से अमिताभ बच्चन को 'जंजीर' में लेने की सिफारिश की थी।
326
इस शिपिंग फर्म में नौकरी के दौरान अमिताभ बच्चन को बतौर सैलरी पहली बार 500 रुपए मिले थे।
426
यह गाना एक्टर मनोज कुमार की सलाह के बाद फिल्म में जोड़ा गया था।
526
इसके साथ ही उनकी इच्छा फिल्मों में आने की नहीं बल्कि एयरफोर्स ज्वाइन करने की भी थी।
626
यह कार अमिताभ बच्चन ने कलकत्ता में नौकरी के दौरान ही खरीदी थी।
726
इस फिल्म में कमल हासन के अलावा साउथ के एक और सुपरस्टार रजनीकांत भी थे।
826
ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर 'चुपके चुपके' और 'मिली' जैसी फिल्में बनाईं।
926
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक गूंगे भाई का रोल प्ले किया था।
1026
इसके बाद जया ने राजेश खन्ना से कहा था- एक दिन देखना, तुम कहां रहोगे और वो कहां।
1126
बता दें कि 1995 में एबीसीएल कंपनी बनाने के बाद बिग बी भारी कर्ज में डूब गए थे।
1226
फिल्म 'कुली' की शूटिंग के वक्त घायल बिग बी को गलत खून चढ़ने की वजह से ऐसा हुआ था।
1326
महमूद ने अमिताभ से कहा था- अच्छा काम करो और किसी के बारे में मत सोचो।
1426
इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना से बड़े स्टार बन गए।
1526
वैसे, अमिताभ बच्चन अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस कर चुके हैं।
1626
पुनीत इस्सर के घूंसे की वजह से अमिताभ बच्चन की आंत में गहरी चोट लगी थी।
1726
अमिताभ की 'कालिया' फिल्म का ये डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था।
1826
दोनों ने दो अनजाने, मुकद्दर का सिकंदर और सिलसिला में साथ काम किया था।
1926
इसके बाद लगातार उनकी 12 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। 1972 में आई 'जंजीर' ने बिग बी को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया।
2026
यहां हर रोज 6 मिनट की फिल्मी आरती गाकर उनकी और उनके जूतों की पूजा होती है।