- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बच्चों के साथ समुद्र में बिकिनी में मस्ती करती दिखी 61 साल की अमृता सिंह, यहां मना रही हॉलिडे
बच्चों के साथ समुद्र में बिकिनी में मस्ती करती दिखी 61 साल की अमृता सिंह, यहां मना रही हॉलिडे
मुंबई. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स न्यू ईयर मनाकर अपने-अपने घर लौट आए है। लेकिन शायद सारा अली खान का सेलिब्रेशन अभी तक खत्म नहीं हुआ है। सारा अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मालदीव में हॉलिडे मना रही हैं। सारा ने वेकेशन एन्जॉय करते कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम शेयर की है। उन्होंने कुछ फोटोज अपनी मां अमृता सिंह के साथ भी शेयर की है। इन फोटोज में 61 साल की अमृता बिकिनी पहने बच्चों के साथ समुद्र में मस्ती करतीं नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं अमृता बेटी को बैठाकर वाटर स्कूटर दौड़ाती बी नजर आईं। वे पीछे-पीछे चल रही और बेटी इब्राहिम आगे- आगे चल रहा था।
16

सारा ने मम्मी के साथ वाली फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- Mother, Daughter, Iggy potter 👩👧👦🙌🏻 Swim swimm swimming in the water 🌊 🏊♀️ 🐠🐬🐳🐋. वहीं सारा ने खुद की बिकिनी फोटो शेयर कर लिखा- I always got your back 👫🦩🍭🌈🦋🦄. सारा पूल में भाई के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही है। एक फोटो में वे बिकिनी में पूल में लेटी नजर आ रही है और उन्होंने सूरज की रोशनी से बचने के लिए बड़ी सी हैट पहन रखी है।
26
अमृता सिंह ने सारा और इब्राहिम के साथ समुद्र में मस्ती की।
36
समुद्र में बच्चों के साथ अमृता सिंह ने वाटर स्कूटर राइड का मजा लिया।
46
सारा ने मालदीव से जुड़ी कुछ फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम शेयर की है।
56
वेकेशन पर सारा की भाई इब्राहिम के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इब्राहिम के साथ फोटो में सारा उनके कंधे पर सिर रखी हुई हैं।
66
बिकिनी में पूल में लेटी हुई सारा अली खान।
Latest Videos