- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Andaz Apna Apna@27: सेट पर आपस में बात तक नहीं करती थीं Raveena tandon और Karishma Kapoor, ये थी वजह
Andaz Apna Apna@27: सेट पर आपस में बात तक नहीं करती थीं Raveena tandon और Karishma Kapoor, ये थी वजह
- FB
- TW
- Linkdin
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का एक-एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। हालांकि, फिल्म से जुड़े ऐसे कई मजेदार किस्से हैं, जिनके बारे में लोगों को कम ही पता है। मसलन, शूटिंग के दौरान सेट पर सलमान और आमिर खान आपस में बात तक नहीं करते थे।
रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान फिल्म के लीड एक्टर सलमान-आमिर आपस में बात ही नहीं करते थे। सबके झगड़े चल रहे थे। आमिर और सलमान की आपस में नही बन रही थी। यहां तक कि मैं और करिश्मा भी आपस में बात नहीं करते थे। मुझे तो अब भी यकीन नहीं होता कि यह फिल्म बन कैसे गई।
रवीना टंडन ने बताया था- फिल्म का कोई स्टार एक-दूसरे से जरा भी बात नहीं करता था, लेकिन फिल्म के एक-एक सीन में हम मस्ती करते थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें अपनी हंसी पर कंट्रोल करना भी बड़ा मुश्किल होता था। आमिर ने फिल्म में बहुत मजाक किया। वहीं सलमान खान ने फिल्म में शानदार सीन्स देने के साथ कई गालियां भी दीं।
रवीना टंडन के मुताबिक, फिल्म के लिए शूट किए एक क्लाइमेक्स सीन में मुझे और करिश्मा को एक पिलर से बांध दिया गया था। यह सीन शूट होने के बाद डायरेक्टर ने हमसे कहा था कि आप दोनों को तब तक नहीं खोला जाएगा, जब तक कि आप एक-दूसरे से बात करना शुरू नहीं कर देते।
‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म को बनने में तीन साल का वक्त लगा था। फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान और सलमान खान इस फिल्म में स्क्रीन पर ज्यादा दिखना चाहते थे, लेकिन बाद में दोनों एक बराबर फीस में काम करने को राजी हो गए थे। आमिर ने एक लीडिंग न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी इस फिल्म का सिर्फ तीन दिन ही प्रमोशन किया गया था।
‘अंदाज अपना अपना’ की स्टोरी कई फिल्मों से ली गई, जिसमें दिलीप कुमार की ‘राम और श्याम और हेमा मालिनी की ‘सीता और गीता’ भी शामिल है। फिल्म में प्रेम (सलमान) जब अपने चाचा को ढूंढ रहे होते हैं, तो उन्हें दो-दो तेजा दिखते हैं। इस पर सलमान कहते हैं, ये तो बिल्कुल फिल्म ‘सीता और गीता’ की तरह है। वहीं अमर (आमिर) इसे सही करते हुए कहते हैं कि ये ‘राम और श्याम’ की तरह है।
फिल्म में शक्ति कपूर 'स' को 'त' बोलते थे, इस वजह से उन्हें शक्ति की जगह तक्ति कहा जाने लगा था। इस समस्या के चलते फिल्म में क्राइम मास्टर गोगो का किरदार निभाने वाले शक्ति नमस्ते सही से नहीं बोल पाते थे, क्योंकि इसमें स शब्द आता था और वह नमस्ते को नमत्ते बोलते थे। इसी के चलते उनके फिल्म में क्राइम मास्टर गोगो वाले किरदार को मोगैंबो का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी का भतीजा कहा जाने लगा था।
‘अंदाज अपना अपना’ में एक डायलॉग है, जिसे आमिर खान और ऋषि कपूर ने साल 1993 में आई फिल्म ‘दामिनी’ के दौरान डिस्कस किया था। फिल्म में जगदीप ने बांकेलाल भोपाली का रोल किया था, इससे पहले वह फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली का किरदार निभा चुके थे।