- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 32 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'राम लखन' के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई बैठा है घर में
32 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'राम लखन' के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई बैठा है घर में
मुंबई. डायरेक्टर सुभाष घई (subhash ghai) की ब्लॉकबस्टर फिल्म राम लखन (ram lakhan ) की रिलीज को 32 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 27 जनवरी, 1989 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अनिल कपूर (anil kapoor), जैकी श्रॉफ (jackie shroff), माधुरी दीक्षित (madhuri dixit), डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia), राखी (raakhee), अनुपम खेर (anupam kher), अमरीश पुरी (amrish puri), परेश रावल (paresh rawal), गुलशन ग्रोवर (gulshan grover) लीड रोल थे। फिल्म ने 80 के दशक में जमकर सुर्खियां बंटोरी थी। फिल्म ने उस जमाने में करीब 18 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं फिल्म में काम करने वाले कुछ लोग ऐसे भी है जो अब फिल्मों से दूर या फिर गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं। इतना ही कुछ तो अब इस दुनिया में भी नहीं है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आखिर अब कहां और किस हाल में है फिल्म 'राम लखन' की स्टारकास्ट।
| Published : Jan 28 2021, 01:43 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
माधुरी दीक्षित
किरदार- राधा शास्त्री
फिल्म ने 80 के दशक में जमकर सुर्खियां बंटोरी थी। यहीं वो दौर भी था जब माधुरी दीक्षित ने फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म के पहले उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया। फिलहाल, माधुरी के पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। माधुरी ने फिल्म के 32 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- फिल्म राम लखन में काम किए हमें 32 साल हो गए हैं। हमने ढेर सारी और कई अद्भुत यादें बनाईं। पूरी टीम की कड़ी मेहनत को देखें, आनंद लेने और इस तरह प्यार करने के लिए धन्यवाद।
)
जैकी श्रॉफ
किरदार- राम सिंह
80 के दशक में जैकी श्रॉफ काफी पॉपुलर थे। इस दौरान वे बॉलीवुड हर दूसरी या चौथी फिल्म में नजर आते थे। अभी भी जैकी फिल्मों में एक्टिव है। वे सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आएंगे। बॉलीवुड के अलावा वे टॉलीवुड में भी बेहद एक्टिव हैं।
)
अनिल कपूर
किरदार- लखन सिंह
अनिल कपूर 80 के दशक में सुपरस्टार थे। यहीं वो दौर था जब उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी। अभी भी वे फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो हैं, जिसमें वे पहली बार नीतू सिंह के साथ काम कर रहे हैं। दोनों के अलावा फिल्म में वरुण धवन और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं।
)
डिंपल कपाड़िया
किरदार- गीता कश्यप
डिंपल ने बॉबी से बॉलीवुड में कदम रखा और पहली ही ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली। हालांकि, बाद में उन्होंने कमबैक किया और कई हिट फिल्में दी। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है।
)
राखी
किरदार- शारदा सिंह
70 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस राखी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। राखी अब फिल्मों से दूर गुनमान जिंदगी बरस कर रही है।
)
अमरीश पुरी
किरदार- बिशम्बर नाथ
अमरीश पुरी को इंडस्ट्री में मुगोम्बो के नाम से जाना जाता है। फिल्म मि. इंडिया का उनका यह किरदार आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अमरीश अब इस दुनिया में नहीं है।
)
अनुपम खेर
किरदार- देवधर शास्त्री
अनुपम अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उन्होंन फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाकर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान रखी है।
)
गुलशन ग्रोवर
किरदार- केसरिया विलायती
गुलशन ग्रोवर ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल प्ले किए। वे भी फिल्मों में एक्टिव है। वे आखिरी बार 2020 में आई फिल्म सड़क 2 में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म मुंबई सागा, सूर्यवंशी, इंडियन 2, नो मिन्स नो है।
)
रजा मुराद
किरदार- सर जॉन
रजा मुराद अब फिल्मों में कम ही दिखाई देते है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म पद्मावत में नजर आए थे। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।