- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अनिल कपूर शुरूआती दिनों में एक्टर्स को देते थे चाय-नाश्ता, पिता के बीमारी में किया था स्पॉट बॉय का काम
अनिल कपूर शुरूआती दिनों में एक्टर्स को देते थे चाय-नाश्ता, पिता के बीमारी में किया था स्पॉट बॉय का काम
- FB
- TW
- Linkdin
अनिल ने स्पॉट बॉय से लीड एक्टर बनने तक के अपने सफर को याद किया है। खुद को एक अभिनेता के रूप में स्थापित करने से पहले किए गए 'इस काम' को लिस्ट किया था ।
फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए अनिल ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि उनका काम एक्टर्स को जगाना और उन्हें नाश्ता दिलाना शामिल था।
अनिल ने एक इंटरव्यु में बताया कि "हमें पता चला कि उन्हें (पिता को) दिल की समस्या है। उन दिनों हार्ट की समस्या बहुत बड़ी बात थी। हमारे लिए यह एक तरह का अहम मोड़ था, मैंने कहा कि मुझे अब काम करना शुरू करना है और अपने पिताजी को आराम देना है।
मैं उस समय बहुत छोटा था, बस उम्र तकरीबन 17-18 साल की रही होगी। अनिल ने कहा, "मैं उन्हें अजीब या छोटा काम नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे उन्हें करना पसंद था, अक्सर मुझे एक्टर्स को को जगाना, उन्हें एयरपोर्ट से लाना, उन्हें होटल पहुंचाना, उनकी देखभाल करना होता था। मैं ये भी देखता था कि उन्हें, उन्हें सही नाश्ता मिल रहा है या नहीं, उनकी चाय की क्या टाइमिंग है।
इसके बाद अनिल कपूर ने कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में खुद को अपग्रेड किया था। मैं कास्टिंग कर रहा था, हम पांच के लिए पहली बार मेरा नाम उन निर्देशकों की लिस्ट में दिखाई दिया था। उसके बाद, मैंने एक्टिंग का कोर्स ज्वाइन किया।
अनिल कपूर ने बताया कि वे 1977 से 1982 तक कुछ छोटी भूमिकाएं करने लगे थे । उन्होंने तेलुगु फिल्में कीं और मैंने कन्नड़ फिल्में की, इसके बाद उन्हें वो सात दिन ऑफर हो गई।
अनिल की हालिया रिलीज फिल्म जुगजुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। राज मेहता-निर्देशन में उन्हें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर ( Varun Dhawan, Kiara Advani, and Neetu Kapoor) के साथ दिखाया गया था। फिल्म 24 जून को रिलीज हुई थी।