- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अनुपमा की काव्या ने कराया नया फोटोशूट, मिथुन की बहू का अंदाज देख लोग दिल खोलकर कर रहे तारीफ
अनुपमा की काव्या ने कराया नया फोटोशूट, मिथुन की बहू का अंदाज देख लोग दिल खोलकर कर रहे तारीफ
- FB
- TW
- Linkdin
एक शख्स ने लिखा- इस ड्रेस में तो काव्या बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं एक और शख्स ने कहा-ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से कोई बेहद खूबसूरत परी जमीं पर उतर आई हो। एक ने मजाकिया लहजे में पूछा- और भाई वनराज कैसे हैं?
बता दें कि मदालसा सीरियल 'अनुपमा' में काव्या झावेरी का किरदार निभा रही हैं, जो वनराज की कुलीग होने के साथ ही उनकी लव इंटरेस्ट भी हैं। 13 जुलाई से ऑन एयर हुए इस शो में मदालसा के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है। यह सीरियल पिछले कई महीनों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
मदालसा के मुताबिक, ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। यही वजह है कि दर्शकों को यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है।
एक इंटरव्यू में मदालसा ने कहा था- मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरूआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरु करना गर्व की बात है।
बता दें कि मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है। यही वजह है कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने किसी और फील्ड के बारें में नहीं सोचा। वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।
मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं'। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।
मदालसा ने भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनने का करियर चुना है। मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे अक्सर अपने बोल्ड फोटोज यहां शेयर करती हैं।
मिमोह से पहली मुलाकात को लेकर मदालसा ने एक इंटरव्यू में कहा था, काफी सालों से हम एक-दूसरे को जानते हैं। मेरी मां ने कुछ साल पहले मिमोह के साथ एक फिल्म की थी। उस दौरान एक इवेंट में मैं मां के साथ गई थी। वहां मैं पहली बार मिमोह से मिली।
इसके बाद हम दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे एक-दूसरे को प्यार करने लगे। बाद में समय के साथ हमने शादी का फैसला किया। मदालसा को अपने पति का केयरिंग नेचर बहुत पसंद है।
मदालसा के मुताबिक, पहली बार जब मैं अपने होने वाले ससुर यानी मिथुन चक्रवर्ती से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं। ये बात उन्होंने अपने बेटे से भी पूछी थी। वो बहुत ही वास्तविक इंसान हैं।
अपने ससुर मिथुन के बारे में मदालसा कहती हैं कि वो बहुत ही विनम्र हैं। वे मेरे डैड हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हर बार उनसे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। छोटी-छोटी चीजों का भी वे मेरे लिए ख्याल रखते हैं।
बता दें कि अनुपमा टीवी शो की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि अपना पूरा जीवन त्याग करते हुए परिवार के लिए समर्पित कर देती है। हालांकि उसे कभी इसके लिए सराहना नहीं मिली और हमेशा दरकिनार किया गया। इतना ही नहीं, उसके बच्चे भी हमेशा उसे गंभीरता से नहीं लेते।