- Home
- Entertainment
- Bollywood
- काली दाढ़ी और सफेद बालों में दिखा अर्जुन रामपाल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, इसलिए बदला Look
काली दाढ़ी और सफेद बालों में दिखा अर्जुन रामपाल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, इसलिए बदला Look
मुंबई. 48 साल के अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि उन्होंने कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म धाकड़ के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। सामने आई फोटोज में उनकी काली दढ़ी और सफेद बाल नजर आ रहे है। उन्होंने अपने न्यू लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- एक अहम किरदार निभाने के लिए मुझे अपनी सीमाओं को थोड़ा बढ़ाना पड़ा। इसे क्रिएट करने में मेरी मदद करने के लिए शुक्रिया भाई आलिम। इसके साथ ही अर्जुन ने 'धाकड़' और 'फिर से शुरू करते हैं' जैसे हैशटैग्स भी शेयर किए हैं। नीचे पढ़े आखिर फिल्म में किस तरह का रोस प्ले कर रहे अर्जुन रामपाल...

अर्जुन रामपाल के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। फैन्स के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने अपनी फोटोज कई डिफरेंट एंगल के साथ शेयर की है।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा है- मेरी आंखें अर्जुन रामपाल को काले बालों के साथ देखने के लिए मचल रही हैं। एक ने कमेंट किया- सुपर कूल, तो एक अन्य ने लिखा- बहुत ज्यादा हॉट। कई फैन्स ने आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।
खबरों की मानें तो फिल्म धाकड़ में जहां कंगना रनोट एक सैनिक का प्ले कर रही है वहीं अर्जुन रामपाल रुद्रवीर नाम के विलेन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल इसी साल फरवरी में पूरा हो गया था। अगले शेड्यूल के लिए अर्जुन का मेकओवर किया गया है।
जानकारी के हिसाब से कंगना ने भी अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म धाकड़ को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया था। हालांकि, पहले यह फिल्म 2020 दिवाली पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।
बता दें कि इन दिनों अर्जुन रामपाल एनसीबी के केस में फंसे हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुए बॉलीवुड में ड्रग्स मामले के खुलासे ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। इसमें कई सेलेब्स के नाम सामने आए थे, जिसमें अर्जुन रामपाल का भी नाम है। अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई के पास से एनसीबी ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए थे। जिसके बाद इस केस में अर्जुन रामपाल का भी नाम जुड़ा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
1972 को जन्में अर्जुन रामपाल के पिता का नाम अमरजीत रामपाल और मां का नाम ग्वेन रामपाल है। उनका जन्म जबलपुर, मध्यप्रदेश में हुआ था पर पढ़ाई तमिलनाडु के कोडाइकनाल इंटरनेशनल स्कूल से की। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
अर्जुन रामपाल ने अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और 2001 में अशोक मेहता ने उन्हें अपनी फिल्म मोक्ष के लिए साइन कर लिया लेकिन इस फिल्म के पहले उनकी दूसरी फिल्म प्यार, इश्क और मोहब्बत रिलीज हुई थी। हालांकि दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं।
अर्जुन को अपने करियर में खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने एक अजनबी, डॉन, राजनीति, ओम शांति ओम, दीवानाप, रॉक ऑन जैसी फिल्मों में काम किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।