- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ड्रग्स केस: आर्यन खान का शाहरुख को लेकर सबसे शॉकिंग खुलासा, पढ़ें किंग खान के बेटे की 8 चौंकाने वाली बातें
ड्रग्स केस: आर्यन खान का शाहरुख को लेकर सबसे शॉकिंग खुलासा, पढ़ें किंग खान के बेटे की 8 चौंकाने वाली बातें
- FB
- TW
- Linkdin
4 साल से ड्रग्स ले रहे आर्यन खान :
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ के चलते आर्यन खान टूट गए और रो पड़े। इसके साथ ही आर्यन ने कबूल कर लिया है कि वो पिछले 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं।
भारत से बाहर भी ड्रग्स ले चुके हैं आर्यन :
इतना ही नहीं, आर्यन ने ये भी कहा है कि वो भारत के बाहर यूके-दुबई के अलावा कई देशों में ड्रग्स ले चुके हैं। आर्यन खान और उनके साथ गिरफ्तार हुआ अरबाज मर्चेंट दोनों करीब 15 साल से दोस्त हैं।
पापा शाहरुख से मिलने लेनी पड़ती है अपॉइंटमेंट :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन ने पूछताछ में बताया कि उनके पापा शाहरुख इन दिनों तीन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वे अपनी फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं और इसकी वजह से बहुत व्यस्त रहते हैं। आर्यन ने कहा कि उनके हेक्टिक शेड्यूल की वजह से कई बार उन्हें खुद अपने पापा से मिलने के लिए मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है।
आर्यन के फोन में मिली आपत्तिजनक चीजें :
एनसीबी की तरफ से कोर्ट में बताया गया है कि जांच के दौरान आर्यन खान के फोन में कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। इन चीजों के बारे में पूछताछ चल रही है। इनसे मुंबई में फैले ड्रग नेक्सेस के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकती है।
व्हाट्सऐप चैट में मिले कई कोड नेम :
इतना ही नहीं, एनसीबी के द्वारा कोर्ट में बताया गया कि आर्यन खान के फोन में कई कोड नेम मिले हैं। इनसे आर्यन खान की बातें होती हैं। इन कोड नेम के बारे में एनसीबी आर्यन खान से पूछताछ कर रही है।
पैसों की ट्रांजेक्शन डिटेल्स भी मिली :
एनसीबी ने जब आर्यन खान की व्हाट्सऐप चैट खंगाली तो उन्हें पैसों के ट्रांजैक्शन के बारे में भी जानकारी मिली। यह एनसीबी के लिए बड़ी कामयाबी है, जिससे आर्यन खान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
ड्रग पैडलर श्रेयस नायर ने किए कई खुलासे :
आर्यन खान के मोबाइल चैट से एनसीबी अधिकारियों को एक लीड मिली थी, जिसके आधार पर एनसीबी ने रविवार को मुंबई के कई इलाकों में रेड मारी थी। इसी दौरान ड्रग्स पेडलर श्रेयस नायर को पकड़ा गया था। श्रेयस ने भी ड्रग्स केस में कई अहम खुलासे किए हैं।
ग्स खरीदने के लिए डार्कनेट और बिटक्वाइन का इस्तेमाल :
श्रेयस नायर ने पूछताछ मे बताया कि ड्रग्स का ये सारा लेन-देन क्रिप्टोकरंसी के जरिए हुआ था। श्रेयस नायर को ड्रग्स के लिए ऑर्डर डार्क वेब के जरिए दिया गया था और उसका पेमेंट बिटक्वाइन से किया गया था।
ये भी पढ़ें- मोटे-मोटे पैर और बिन मेकअप दिखीं अनुष्का शर्मा, तो स्टूडियो के बाहर इस हाल में नजर आईं करीना कपूर
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को लेकर NCB के सामने आर्यन खान ने यह क्या कह डाला, सबके सामने बताया रिश्तों का कड़वा सच
ये भी पढ़ें- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल
ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में राम भक्त थे 'Ramayan' के रावण, शूटिंग से पहले उन्हें 1 काम करता देख चौंक जाते थे सभी
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: इस जगह कपड़े बदल रही थी एक कंटेस्टेंट, अचानक अंदर घुस आया ये शख्स, फिर मचा बवाल
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, बाकी 12 लोगों को मिल रहे इतने पैसे