- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कंगना ने उर्मिला को बताया सॉफ्ट पोर्न स्टार, बोलीं- वे अपनी एक्टिंग के लिए तो नहीं जानी जातीं
कंगना ने उर्मिला को बताया सॉफ्ट पोर्न स्टार, बोलीं- वे अपनी एक्टिंग के लिए तो नहीं जानी जातीं
मुंबई। कंगना रनोट और शिवसेना के बीच शुरू हुआ विवादा अब बॉलीवुड की तरफ मुड़ गया है। हाल ही में जया बच्चन के थाली वाले कमेंट का जवाब देने के बाद अब कंगना ने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पर निशाना साधा है। कंगना ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहकर नया विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से उर्मिला के उस कमेंट पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कंगना ड्रग्स के खतरे को लेकर चिंतित हैं तो वे अपने राज्य (हिमाचल प्रदेश) से इसके खिलाफ कैम्पेन शुरू क्यों नहीं करतीं।

एक चैनल से बातचीत के दौरान कंगना ने उर्मिला पर पलटवार करते हुए कहा, मैंने उर्मिला का एक इंटरव्यू देखा। उसने जिस तरीके से मेरे बारे में बात की, वह मुझे उकसाने वाली है। उसने मेरे स्ट्रगल का मजाक उड़ाया। वह मुझ पर इसलिए निशाना साध रही है, क्योंकि मैं भाजपा से टिकट चाहती हूं, जो मेरे लिए इतना मुश्किल भरा भी नहीं है।
कंगना रनोट ने आगे कहा, उर्मिला सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं। जाहिर तौर पर वे अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जातीं। वे किस बात के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए। अगर उन्हें टिकट (कांग्रेस से) मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकता।
कंगना के स्टेटमेंट के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स उर्मिला के सपोर्ट में आ गए आए। स्वरा भास्कर ने कहा, डियर उर्मिला मातोंडकर जी आप 'मासूम', 'चमत्कार', 'रंगीला', 'जुदाई', 'दौड़', 'सत्या', 'भूत' 'कौन' , 'जंगल', ' प्यार तूने किया किया', 'तेज़ाब', 'पिंजर', 'एक हसीना थी' जैसी फिल्मों में अपने आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं और आपने शानदार एक्टिंग और खूबसूरत डांस किया है।
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने उर्मिला के सपोर्ट में कहा, ऐसा महसूस हुआ कि कहूं कि आप सबसे खूबसूरत, शिष्ट, सात्विक, खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेस हैं। आपको प्यार।
कंगना रनोट उर्मिला मातोंडकर के समर्थकों पर भी भड़कीं। एक पत्रकार को भी आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "तब आपका फेमिनिज्म कहां गया था, जब उर्मिला ने मुझे रुदाली और प्रॉस्टिट्यूट कहा था? आपके फेक फेमिनिस्ट पर महिला जाति को शर्म आती है। क्या आप जानती हैं कि इंसान के पास सिर्फ फिजिकल बॉडी ही नहीं बल्कि इमोशनल बॉडी, मेंटल बॉडी और साइकोलॉजिकल बॉडी भी होती है। सिर्फ इंटर-कोर्स करना ही रेप नहीं होता।
कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा , "लिबरल ब्रिगेड ने एक फेमस लेखक को यह कहकर चुप करा दिया था कि सनी लियोनी जैसे लोगों को हमारा रोल मॉडल नहीं होना चाहिए। सनी को इंडस्ट्री और पूरे देश ने एक कलाकार के रूप में स्वीकार किया है। अचानक से फेक फेमिनिस्ट आते हैं और पोर्न स्टार होने को अपमानजनक बताने लगते हैं।
बता दें कि जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था कि 'जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वो उसी को बदनाम कर रहे हैं। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, यह गलत बात है। इसके बाद कंगना ने जया बच्चन के नाम ट्वीट किया था कि 'अगर उनके बच्चों का इंडस्ट्री में उत्पीड़न होता तो भी वह ऐसा कहतीं?'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।