- Home
- Entertianment
- Bollywood
- JNU में छात्रों की पिटाई पर भड़का बॉलीवुड, तापसी से दीया मिर्जा तक इन सेलेब्स ने किया प्रदर्शन
JNU में छात्रों की पिटाई पर भड़का बॉलीवुड, तापसी से दीया मिर्जा तक इन सेलेब्स ने किया प्रदर्शन
मुंबई. दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष और कई छात्रों पर हमला हुआ, जिसमें छात्रों को गंभीर चोट आईं। स्टूडेंट्स पर हुए हमले की हर तरफ लोग निंदा कर रहे हैं। इस मामले को लेकर जहां राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे गलत बताया है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू में हुई इस घटना की निंदा करते हुए भड़ास निकाली है।
| Published : Jan 07 2020, 08:43 AM IST
JNU में छात्रों की पिटाई पर भड़का बॉलीवुड, तापसी से दीया मिर्जा तक इन सेलेब्स ने किया प्रदर्शन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों द्वारा स्टूडेंट्स पर प्लानिंग करके हमला किया गया था। इस हिंसक हमले के विरोध में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे मुंबई के बांद्रा स्थित कार्टर रोड पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया।
210
इस विरोध प्रदर्शन में तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, अनुराग कश्यप, निर्देशक अनुभव सिन्हा, अभिनेता राहुल बोस, अभिनेत्री गौहर खान, जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा, निर्देशक वासन बाला, हंसल मेहता, फिल्मकार जोया अख्तर और गीतकार स्वानंद किरकिरे जैसे तमाम सितारे शामिल हुए।
310
बॉलीवुड के इन स्टार्स के अलावा विरोध प्रदर्शन में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, निर्देशक नीरज गेहवान, सुधीर मिश्रा, अभिनेता सौरभ शुक्ला, अमायरा दस्तूर, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, विक्रमादित्य मोटवाने, डायरेक्टर ओनिर, रीमा कागती, किम शर्मा, लेखक मुश्ताक शेख, अभिनेता और फिल्मकार रजत कपूर और स्वरा भास्कर भी शामिल हुई हैं।
410
विरोध प्रदर्शन के दौरान स्टार्स ने तरह-तरह के बैनर्स लिए हुए थे। प्रदर्शन की शुरूआत में अनुभव सिन्हा तिरंगा झंडा भी लहराते नजर आए थे।
510
इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने रविवार को ही रोते हुए जेएनयू के छात्रों के सपोर्ट के लिए बात कही थी और लोगों से उनकी मदद की गुहार लगाई थी। इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।
610
वहीं, सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी यानी रेणुका शहाणे ने एक छात्रा की फोटो शेयर लिखा था, 'सिर्फ निहत्थों पर ही वार करना आता है? जो कानून खुलेआम तोड़ रहे हैं उन्हें खुली छूट दी हुई है क्या? डरावना और शर्मनाक।'
710
इससे पहले बॉलीवुड सितारों ने मुखर रूप से जेएनयू में हुए हिंसक वारदात के खिलाफ अपनी आवाजें उठाई थीं और अब उनमें से कई सितारे कार्टर रोड आयोजित विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बन गए हैं। विरोध प्रदर्शन के लिए भारी पुलिस बंदोस्त भी किया गया है।
810
JNU हमले पर विरोध करते बॉलीवुड स्टार्स।
910
JNU हमले पर विरोध करते बॉलीवुड स्टार्स।
1010
JNU हमले पर विरोध करते बॉलीवुड स्टार्स।