- Home
- Entertianment
- Bollywood
- धर्मेन्द्र से सनी देओल तक, स्टार्स ने ऐसे विश की दिवाली पर बिग बी की फोटो पर ठहर गईं सबकी नजरें
धर्मेन्द्र से सनी देओल तक, स्टार्स ने ऐसे विश की दिवाली पर बिग बी की फोटो पर ठहर गईं सबकी नजरें
मुंबई. देश भर 27 अक्टूबर रविवार को दिपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है। दिवाली के पावन पर्व पर फिल्मी सितारें भी खुशियां और जश्न मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर सभी बड़े-बड़े सितारों ने अपने फैंस और लोगों को दिल खोलकर बधाई दीं। इंस्टाग्राम और टट्विटर पर बॉलीवुड सितारों ने बधाईयों की जैसी फुलझड़ी ही छुड़ा दी। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस बार स्टार्स ने हिंदी में लिखकर बधाईयां दीं।
| Published : Oct 27 2019, 03:55 PM IST / Updated: Oct 27 2019, 04:22 PM IST
धर्मेन्द्र से सनी देओल तक, स्टार्स ने ऐसे विश की दिवाली पर बिग बी की फोटो पर ठहर गईं सबकी नजरें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
अभिनेत्री हूमा कुरैशी ने बेहद प्यार के साथ दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
210
अपनी एक्टिंग से दिलों पर राज करने वाले अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भी दिवाली की बधाई पेश कीं।
310
अभिनेता धर्मेंद्र ने भी हिंदी में लिखकर दिवाली की शुभकामनाएं और अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर फैंस की यादें ताजा कर दीं।
410
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बधाई ने उनके फैंस का दिल जीत लिया। बिग बी ने पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता के साथ कई साल पुरानी फोटो शेयर की जिसमें वह दिवाली मना रहे हैं। बेटी के साथ फुलझड़ी छुड़ाते बिग इतने हैंडसम और जवान लग रहे हैं कि लोग देखते ही रह गए। इतना ही नहीं उन्होंने दुनियाभर में अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी और इसी मैसेज को सबका जवाब मानने की भी रिक्वेस्ट की।
510
परेश रावल ने भी दिवाली की शुभकामनाओं के साथ सभी को खुश और संपन्न रहने की दुआ की।
610
अभिनेता सनी देओल ने भी हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
710
अभिनेता ऋषि कपूर ने भी हिंदी में लिखकर अपने फैंस को दिपावली की शुभकामनाएं दीं।
810
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने जानवरों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील की, अपने प्यारे पपी के साथ इंस्टा पर वीडियो भी शेयर किया।
910
खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार ने दिवाली अपनी टीम के साथ सेलेब्रेट की, दोस्तों और फैंस को भी बधाई दीं।
1010
अभिनेता बोमन ईरानी ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर सुख संपन्न और शांति वाली दिवाली मनाने की अपील की।