- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख की पत्नी से कियारा आडवाणी तक, अंबानी की बेटी की पार्टी में दिखा इन स्टार्स का ग्लैमरस लुक
शाहरुख की पत्नी से कियारा आडवाणी तक, अंबानी की बेटी की पार्टी में दिखा इन स्टार्स का ग्लैमरस लुक
मुंबई. बॉलीवुड में हर दिन कोई ना कोई अवॉर्ड शो, इवेंट और शादी समारोह देखने के लिए मिल रहा है। इन पार्टीज में अक्सर स्टार्स के ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिलते हैं। ऐसे में हाल ही में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें सिनेमा जगत से तमाम स्टार्स ने शिरकत की थी, जिनकी फोटोज अब सामने आई हैं।
| Published : Dec 22 2019, 09:43 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
113
)
दरअसल, ईशा अंबानी ने आर्किटेक्ट और इंटिरियर डिजाइनर रूशद श्रॉफ की मदद के लिए ये पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी का उद्देश्य सितारों से फंड इकट्ठा करना था। क्योंकि वो राजस्थान के जयसलमेर में एक गर्ल्स स्कूल के लिए मदद चाहते हैं और वहां एक नई पहल करना चाहते थे।
213
इस पार्टी में शाहरुख की पत्नी गौरी खान, कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, रितेश देशमुख, ईशा अंबानी के भाई आकाश अंबानी इस पार्टी में अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ पहुंचे थे।
313
व्हाइट ड्रेस में बेहद हॉट नजर आईं कियारा आडवाणी।
413
ईशा अंबानी को पार्टी में संभालती दिखीं सोनम कपूर, ब्लैक फ्रॉक में एक्ट्रेस ने पार्टी में की थी शिरकत।
513
पत्नी श्लोका मेहता के साथ बहन की पार्टी में पहुंचे थे आकाश अंबानी।
613
फॉर्मल ड्रेस में दिखे अनिल कपूर।
713
गोल्डन कलर के गाउन में पार्टी में दिखीं ईशा अंबानी।
813
पत्नि जेनेलिया डीसूजा के साथ इवेंट दिखे रितेश देशमुख।
913
बहन की शादी के बाद अब ईशा अंबानी के इवेंट में पहुंची सानिया मिर्जा।
1013
लाल जोड़े में न्यूड मेकअप के साथ इवेंट का हिस्सा रहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा।
1113
समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार रखने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इवेंट का हिस्सा रहीं।
1213
फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन से वक्त निकालकर ब्लैक ड्रेस में इवेंट में पहुंची भूमि पेडनेकर।
1313
पार्टी में अकेले दिखीं नेहा धूपिया।