- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ऐसे बनती थीं मालती, जानें तैयार होने में लगते थे कितने घंटे
'छपाक' में दीपिका पादुकोण ऐसे बनती थीं मालती, जानें तैयार होने में लगते थे कितने घंटे
मुंबई. दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी स्टारर फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर मंगलवार 10 दिसंबर को रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में दीपिका एक एसिड सर्वाइवर मालती का रोल प्ले कर रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस के अपोजिट विक्रांत मेस्सी भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
15

'छपाक' के ट्रेलर रोंगटे खड़ेकर देने वाला है। ट्रेलर में एसिड अटैक के बाद दीपिका काफी उदास रहने लगती हैं। वो जब पहली बार अपना चेहरा देखती हैं तो काफी डर जाती हैं इतना ही नहीं, अगर वो बाहर भी निकलें तो बच्चे उन्हें देखकर डर जाते थे।
25
एसिड अटैक के बाद दीपिका का हौंसला टूट जाता है उनके लिए जीवन जीना काफी कठिन लगने लगता है। लेकिन वो हार नहीं मानती हैं देश के साथ-साथ मालती अपनी लड़ाई लड़ती है। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिलते हैं।
35
दीपिका पादुकोण को 'छपाक' में मालती के लुक में आने के लिए हर दिन 3-4 घंटे तक मेकअप लेना पड़ता था। लेकिन, मेकअप को लेने से ज्यादा उसे उतारने में समय लगता था। छपाक में मालती बनने के लिए वो प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेती थीं, जिसके बाद उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था।
45
बता दें, बतौर प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 'छपाक' दीपिका की पहली फिल्म है जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है।
55
इसके साथ ही आलिया भट्ट की 'राजी' जैसी फिल्में बना चुकीं डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इसे डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Latest Videos