- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पठान का ट्रेलर रिलीज़ पर खत्म नहीं हुआ विवाद, अब जावेद अख्तर ने की धर्म के मुताबिक सेंसर बोर्ड की डिमांड !
पठान का ट्रेलर रिलीज़ पर खत्म नहीं हुआ विवाद, अब जावेद अख्तर ने की धर्म के मुताबिक सेंसर बोर्ड की डिमांड !
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pathan trailer release now Javed Akhtar demands 4-5 censor boards । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इससे पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ मामूली फेरबदल के साथ सर्टिफिकेट दे दिया था । इस बीच जावेद अख्तर ने मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर कटाक्ष किया है। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने जादूनामा किताब की लॉन्चिंग के मौके पर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए पठान पर अपनी बात रखी है। देखें उन्होंने मौलवियों पर क्या कहा...
| Published : Jan 10 2023, 01:20 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
जावेद अख्तर ने मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई मंत्री "केंद्र के फिल्म प्रमाणन से नाखुश है, तो हमें उनके बीच नहीं आना चाहिए, यह उनके और केंद्र के बीच का मामला है"।
गीतकार जावेद अख्तर ने पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर हुए विवाद पर कॉमेन्ट किया है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहज़े में कहा है कि हर धर्म का अपना सेंसर बोर्ड होना चाहिए।
पठान मूवी के बेशरम गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहनने पर कुछ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। एक वर्ग ने दावा किया है कि भगवा रंग हिंदू धर्म में पवित्र है।
इससे पहले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra ) ने कहा था कि राज्य में पठान की स्क्रीनिंग की अनुमति तब तक नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि कुछ "सीन्स और इसके आउटफिट को ठीक नहीं किया जाता"।
वहीं मध्यप्रदेश उलेमा बोर्ड ने भी "इस्लाम को गलत तरीके से पेश करने" के लिए फिल्म को बैन करने की मांग की थी।
वहीं मूवी को लकेर चल रहे विवाद को लेकर जब जावेद अख्तर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “अगर वह (मंत्री) सोचते हैं कि मध्यप्रदेश के लिए एक अलग सेंसर बोर्ड होना चाहिए, तो उन्हें अलग से फिल्म देखनी चाहिए, अगर वे केंद्र के फिल्म प्रमाणन से नाखुश हैं, तो हमें उनके बीच नहीं आना चाहिए, यह उनके और केंद्र के बीच का मामला है।”
वहीं हाल ही में बने 'धर्म सेंसर बोर्ड' के बारे में पूछे जाने पर जावेद ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मप्र में एक सेंसर बोर्ड है, केंद्र का एक सेंसर बोर्ड भी है, क्या दिक्कत है? हमारे यहा चार-पांच धर्म हैं.' जो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, उनके पास अपना सेंसर होना चाहिए। शायद तब मौलवी (इस्लाम के तहत) फिल्में देखना शुरू कर देंगे। इसको करना चाहिए, जरुर करना चाहिए...
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान