- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY
कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म कटपुतली (Cuttputlli) शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। सस्पेंस-थ्रिलर से भरी ये फिल्म क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) लीड रोल में है। रकुल के बारे में तो सभी जानते है लेकिन सरगुन की यह डेब्यू फिल्म हैं। बता दें कि सरगुन टीवी एक्ट्रेस है और उन्होंने कई पॉपुलर टीवी सीरियलों में काम किया है। अब कटपुतली से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। फिल्म में सरगुन, अक्षय की बॉस एसएचओ परमार का किरदार निभा रहा है। फिल्म में वर्दी में दिखने वाली सरगुन रियल लाइफ में बेहद हॉट और सेक्सी है। नीचे देखें सरगुन मेहता की कुछ बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अपनी पहली ही फिल्म में अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने वाली सरगुन मेहता ने एक इंटरव्यू में अक्षय के जमकर तारीफ की। उन्होंने उनके साथ काम करना कापी इजी है, वे अपने को-स्टार्स के साथ ही सहज रहते है। वो जानते हैं कि कब और किससे क्या कहना है।
बात सरगुन मेहता के करियर की करें तो वो पेशे से एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी स्टार है। उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्म में भी किया था।
सरगुन मेहता ने शुरुआती दौर में कुछ और पंजाबी फिल्मों में काम किया और फिर टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई फेमस टीवी शोज में काम कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई।
2009 में टीवी की दुनिया की कदम रखने वाली सरगुन मेहता ने 12/24 करोल बाग टीवी सीरियल से शुरुआत की। इसके बाद वो अपनो के लिए गीता की धर्मयुद्ध में नजर आई।
सरगुन मेहता को घर-घर में पहचान टीवी सीरियल फुलवा से मिली। इसके बाद वे क्राइम पेट्रोल, क्या हुआ तेरा वादा, बालिक वधू, जमाई राजा, रिश्तों का मेला जैसे सीरियलों में काम किया।
सरगुन मेहता रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और बिंदास है। उनकी कई ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया देखी जा सकती है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो वो हॉट और सेक्सी फोटोज से भरा पड़ा है।
सरगुन मेहता ने टीवी एक्टर रवि दुबे से 2013 में शादी की थी। कपल मुंबई के शानदार अपार्टमेंट रहता है। सरगुन कई बार अपने घर के इनसाइड फोटोज भी शेयर कतर चुकी है।
बात फिल्म कटपुतली की करें तो इसे रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब है।
ये भी पढ़ें
क्यों 400 करोड़ की Brahmastra को बताया जा रहा सबसे महंगी मूवी, हैरान कर देगी रणबीर कपूर की FEES
फीका रहा अर्पिता खान का गणेश उत्सव, न सलमान ने दिखाया इंटरेस्ट, न ही पहुंचे खास सेलेब्स, PHOTOS
भाई चिरंजीवी से 15 गुना कम है साउथ स्टार पवन कल्याण की प्रॉपर्टी, फिर भी देखने लायक है रईसी
आखिर ऐसा क्या है रणबीर कपूर की Brahmastra में, जिसके आगे फीकी पड़ जाएगी 1800 Cr. कमाने वाली बाहुबली
वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल