- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तिरुपति से गोल्डन टेंपल के दर्शन कर घर लौटे दीपिका रणवीर, सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
तिरुपति से गोल्डन टेंपल के दर्शन कर घर लौटे दीपिका रणवीर, सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले साल 2018 नवंबर में शादी के बंधन में बंध गए थे। ऐसे में 14-15 नवंबर को इनकी शादी की सालगिरह थी। दोनों ने पहली एनिवर्सरी को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस कपल ने सालगिरह पर आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति और अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल में पहुंचकर माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया।
17

अब वहां से दर्शन करने के बाद दीपिका-रणवीर घर वापस लौट चुके हैं, जिसकी ऐयरपोर्ट से परिवार के साथ फोटोज सामने आए हैं।
27
इन फोटोज में दीपिका रणवीर उन्हीं कपड़ों में नजर आ रहे हैं, जिसमें वे गोल्डन टेंपल में दर्शन के लिए पहुंचे थे। अपनी इस पूरी जर्नी के दौरान इस कपल का ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिला।
37
इस बीच खास तो बात ये है कि दीपिका ने तिरुपति में दर्शन करने के दौरान ससुराल से मिली साड़ी को पहना था।
47
इस खास मौके पर दीपिका ने रीगल मरून कुर्ता-धोती का ट्रेडिशनल सेट कैरी किया था। साथ ही हेवी ज्वैलरी और मांग में सजे सिंदूर में वे बिल्कुल न्यूलीवेड ब्राइड की तरह नजर आईं।
57
शादी के एक साल बाद भी पत्नी से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं रणवीर सिंह।
67
अमृतसर से घर लौटते समय ऐयरपोर्ट पर स्पॉट हुए दीपिका-रणवीर। दिए शानदार पोज।
77
दीपिका-रणवीर ने परिवार के साथ भी ऐयरपोर्ट पर फोटो क्लिक कराई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos