- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं दीपिका पादुकोण, क्या आपने देखीं ये रेयर PHOTOS
मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं दीपिका पादुकोण, क्या आपने देखीं ये रेयर PHOTOS
मुंबई. दीपिका पादुकोण 34 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी, 1986 को उनका जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में हुआ था। दीपिका इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रहे प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं। उनकी मां उजाला ट्रैवल एजेंट तो छोटी बहन अनिशा गोल्फर हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। यदि उनकी मॉडलिंग डेज की फोटोज देखें तो उन्हें पहचान माना भी मुश्किल होगा।
| Published : Jan 04 2020, 06:41 PM IST / Updated: Jan 06 2020, 09:54 AM IST
मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं दीपिका पादुकोण, क्या आपने देखीं ये रेयर PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
दीपिका ने 8 साल की उम्र से ही कई ऐड में काम किया है। टीन-एज में उन्होंने लिरिल और क्लोज-अप जैसे कई ब्रांड के लिए ऐड किए। दीपिका किंगफिशर कलेंडर गर्ल भी रह चुकी है।
210
बेंगलुरु के सोफिया हाईस्कूल से स्कूलिंग और माउंट कार्मल कॉलेज से उन्होंने प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन कम्पलीट किया। इसके बाद दीपिका ने बीए (सोशियोलॉजी में) करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग में आ गईं।
310
वे हिमेश रेशमिया के एल्बम 'नाम है तेरा..' में भी नजर आईं।
410
2006 में दीपिका ने कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से पर्दे पर एंट्री ली। यह फिल्म सक्सेसफुल रही।
510
सालभर बाद शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से उन्हें बिग ब्रेक मिला था।
610
रिपोर्ट्स की माने तो 2007 में दीपिका ने फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरुख के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने एक भी रुपया बतौर फीस नहीं लिया था।
710
फराह खानने बताया था- मैंने दीपिका का स्क्रीन टेस्ट लिया। दीपिका को फिल्मों का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था। उसकी हिंदी भी अच्छी नहीं थी, लेकिन उसके एक्सप्रेशंस कमाल के थे। दीपिका का पहला शॉट काफी फिल्मी था।
810
13 साल में वे इस मुकाम पर पहुंच गई हैं कि एक फिल्म के लिए तकरीबन 10-11 करोड़ रुपए फीस लेती हैं।
910
'कॉकटेल', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'गोलियों की रासलीला-रामलीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पीकू', 'तमाशा' 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में काम किया है।
1010
दीपिका की अपकमिंग फिल्म छपाक है जो 10 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि दीपिका ने 2018 में रणवीर सिंह के साथ शादी की थी। शादी के पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था।