- Home
- Entertianment
- Bollywood
- भीड़ में किसी ने छीन लिया दीपिका का पर्स, किसी तरह जान बचा बमुश्किल अपनी कार तक पहुंच पाई एक्ट्रेस
भीड़ में किसी ने छीन लिया दीपिका का पर्स, किसी तरह जान बचा बमुश्किल अपनी कार तक पहुंच पाई एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
दीपिका मुंबई के किसी आउटलेट से जैसे ही बाहर निकलीं तो वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ फोटोग्राफर्स और टिशू बेच रहीं औरतें भी पहुंच गईं। भीड़ में महिलाएं दीपिका से टिशू खरीदने की गुहार लगा रही थीं।
इसी दौरान लोगों का हुजूम और बढ़ गया और भीड़ में से किसी ने दीपिका का पर्स छीनकर भागने की कोशिश की। हालांकि, लोगों का जमघट होने की वजह से पर्स फंस गया और वो शख्स इसे छीनने में कामयाब नहीं हो सका।
पर्स छीनने की घटना से दीपिका भी हैरान रह जाती हैं और इसका विरोध करती हैं। इसी बीच, वहां मौजूद बॉडीगार्ड हालात को संभाल लेते हैं और किसी तरह दीपिका का पर्स छिनने से बच जाता है। इसके बाद दीपिका फौरन अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल जाती हैं।
दीपिका के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि दीपिका ने खुद ड्रिंक कर रखी थी। वहीं कुछ ये भी पूछते नजर आए कि दीपिका का मास्क कहां है? एक शख्स ने कहा- इन्हें सीढ़ियां उतरने में 6 लोग लगते हैं, मैडम कितना नशा कर रखा है?
बता दें कि आउटलेट से निकलते समय दीपिका कैजुअल ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान वो खुले बाल, ब्लैक डेनिम और व्हाइट टॉप में नजर आईं। दीपिका ने अपने कंधे पर रेड कलर का स्टाइलिश पर्स रखा था, जिसे भीड़ में किसी ने खींचने की कोशिश की।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आएंगी। 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बेस्ड इस फिल्म में रणवीर जहां कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी रोमी देव के रोल में दीपिका नजर आएंगी।