- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कभी धोनी पर जान छिड़कती थी 32 साल की ये एक्ट्रेस, बाद में इस 1 एक वजह से थी बेहद डरी सहमी
कभी धोनी पर जान छिड़कती थी 32 साल की ये एक्ट्रेस, बाद में इस 1 एक वजह से थी बेहद डरी सहमी
- FB
- TW
- Linkdin
यहां तक कि जब धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' शुरू की गई थी तो राय लक्ष्मी काफी नर्वस थीं। उन्हें लगता था कि कहीं धोनी के साथ उनकी रिलेशनशिप को भी फिल्म में शामिल न कर लिया जाए। आखिरकार, धोनी की बायॉपिक में राय लक्ष्मी का कैरक्टर शामिल नहीं किया गया और न ही ज्यादा लोगों को इस अफेयर के बारे में कुछ पता चला।
2016 में लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं हैरान हूं कि लोग बेवजह मेरे अतीत को लेकर बात कर रहे हैं, जबकि मैं और धोनी दोनों ही अब काफी आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि फिर भी ऐसा लगता है कि कुछ लोग अब भी वहीं अटके हुए हैं, जबकि इस बात को बीते हुए 8 साल हो चुके हैं।
लक्ष्मी के मुताबिक 'मैं तब टीम (चेन्नई सुपरकिंग्स) की ब्रांड एम्बेसेडर थी। चूंकि वो टीम का हिस्सा थे इसलिए हम करीब सालभर से भी कम वक्त तक साथ रहे थे। हमने ना तो कभी एक-दूसरे के लिए किसी तरह का कमिटमेंट किया और ना ही कभी शादी के बारे में सोचा। इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि लोग अब भी इस बारे में क्यों बात करते हैं।
कुछ साल पहले एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए लक्ष्मी राय ने बताया था, "आज इतना वक्त बीत गया, मगर जब भी धोनी का जिक्र आता है, तो मेरा नाम लिया जाता है।" आज भी हमारे रोमांस की अफवाहें उड़ाई जाती हैं। मुझे इस तरह की अटकलों से नफरत है।
लक्ष्मी के मुताबिक, मुझे यकीन हो चला है कि धोनी के साथ मेरा रिश्ता एक दाग की तरह हो गया है, जो आसानी से नहीं जाएगा। धोनी के बाद भी मेरे तीन-चार लोगों के साथ रिश्ते रहे। मगर उस पर किसी ने शायद ही ध्यान दिया।
धोनी के साथ अपने रिश्तों पर बात करते हुए लक्ष्मी ने बताया था- "मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानती थी। पर ये नहीं कह सकती कि क्या इसे किसी रिश्ते का नाम दिया जा सकता था। हम अब भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। हमारी कहानी तो वहीं खत्म हो गई। मैं भी अब एक्टिंग पर फोकस कर रही हूं।
राय लक्ष्मी को 2016 में रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' में माया के किरदार में देखा गया था। इसके बाद हिन्दी सिनेमा में वह फिल्म 'जूली 2' और 'ऑफिसर अर्जुन सिंह IPS बैच 2000' में भी दिखीं। राय लक्ष्मी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
राय लक्ष्मी पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वो साउथ सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा हैं। अब तक के सफर में वो 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषा की फिल्में शामिल हैं।
राय लक्ष्मी अब तक वाल्मीकि, नीकू नाकू, धर्मपुरी, वेल्ली थिरई, धामधूम, वामनन, क्रिश्चियन ब्रदर्स, कंचना, मनकथा, वन युद्धम, बालुपू, बेंगलोर नाटकल, कैदी नंबर 150, जूली 2, नीया 2, मिरुगा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो लक्ष्मी जल्द ही झांसी आईपीएस, सिंड्रेला, अनंधा भैरवी, गैंगस्टर 21 और ओट्टाकोम्बन जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। लक्ष्मी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं।