- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दीया मिर्जा को पुरुषों के प्राइवेट पार्ट के बारे में बात करना पड़ गया भारी, अब लोग ऐसे उड़ा रहे मजाक
दीया मिर्जा को पुरुषों के प्राइवेट पार्ट के बारे में बात करना पड़ गया भारी, अब लोग ऐसे उड़ा रहे मजाक
- FB
- TW
- Linkdin
दिया मिर्जा के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा गया है। बहुत से लोग जहां दीया मिर्जा के ट्वीट की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने दिया मिर्जा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा- सब होली की तैयारी कर रहे हैं और दीया मिर्जा अपनी ही धुन में खोई हुई हैं।
एक और शख्स ने लिखा, आपका तो टेंशन ही अलग लेवल पर है। वहीं एक और शख्स ने लिखा- मर्दों को जागृत करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। एक बोला- दीया मिर्जा तुम मजाक काफी अच्छा कर लेती हो। इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो एक्ट्रेस को अफ्रीका जाने की सलाह तक दे डाली है।
बता दें कि दीया मिर्जा ने एक रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें बताया गया है कि किस तरह से प्रदूषण की वजह से पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इसमें कहा गया है कि पर्यावरण में मौजूद जहरीले रसायन की वजह से टेस्टिकल्स पर बुरा असर पड़ता है।
इस रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा था- अब शायद दुनिया क्लाइमेट क्राइसिस और वायु प्रदूषण को थोड़ा और गंभीरता से लेगी? इस ट्वीट के एक दिन पहले ही दीया मिर्जा ने मालदीव से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में दीया ग्रीन बिकिनी और प्रिंटेड Shrug में नजर आ रही हैं।
मिस एशिया पैसिफिक रहीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने पिछले महीने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की है। शादी में दोनों फैमिली के मेंबर्स के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए थे।
दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।
बता दें कि मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
आखिरी बार दीया मिर्जा तापसी पन्नू के लीड रोल वाली फिल्म 'थप्पड़' में नजर आई थीं। इसके अलावा दीया मिर्जा ने वेबस सीरिज काफिर और मोगुल में भी काम किया है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर वेब सीरिज माइंड द मल्होत्रा भी बनाई है। दीया मिर्जा टीवी शो गंगा-द सोल ऑफ इंडिया में भी नजर आ चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने संजय दत्त की बायॉपिक संजू में मान्यता दत्त का किरदार निभाया था।