- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पापा सैफ के कंधे पर बैठ मौसी करिश्मा के घर दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंचे थे तैमूर : PHOTOS
पापा सैफ के कंधे पर बैठ मौसी करिश्मा के घर दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंचे थे तैमूर : PHOTOS
| Published : Oct 29 2019, 08:42 AM IST
पापा सैफ के कंधे पर बैठ मौसी करिश्मा के घर दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंचे थे तैमूर : PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
दिवाली के मौके पर पापा सैफ और मम्मी करीना के साथ तैमूर मौसी करिश्मा के घर दिवाली सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे।
24
इस दौरान तीनों का ही ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिला। बेटे तैमूर पापा सैफ के कंधे पर बैठ शानदार पोज भी देते दिखे। इसके साथ ही करीना माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं।
34
इससे पहले दिवाली के दिन ही सैफ की बेटी सारा और इब्राहिम अली खान उनके घर पहुंची थीं और सभी ने साथ में दिवाली सेलिब्रेशन किया था। इस दौरान करीना कपूर और सारा के बीच खास बॉन्डिंग देखने के लिए मिली थी।
44
दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बहन सारा और इब्राहिम के साथ तैमूर ने भी खूब एन्जॉय किया था।