- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बेटी के फिल्मों में काम करने से नाराज थे पापा, 17 साल बाद ईशा के लिए धर्मेंद्र ने कही ये बात
बेटी के फिल्मों में काम करने से नाराज थे पापा, 17 साल बाद ईशा के लिए धर्मेंद्र ने कही ये बात
| Published : Nov 24 2019, 11:34 AM IST
बेटी के फिल्मों में काम करने से नाराज थे पापा, 17 साल बाद ईशा के लिए धर्मेंद्र ने कही ये बात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ईशा फिल्म इंडस्ट्री में आएं। हेमा मालिनी की जीवनी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में, ईशा ने खुलासा किया था जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो पापा ने उनसे 6 महीने तक बात नहीं की थी। 17 साल बाद धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर कदम रखा और ईशा को केक वॉक में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी, तो उन्हें लगा कि ये बेहद खास है।
26
ईशा ने खुलासा करते हुए बताया,'पापा ने पहली बार मेरे काम के लिए मुझे बधाई दी है। उन्होंने आज तक मेरी एक भी फिल्म नहीं देखी है। मुझे लगता है मेरी केक वॉक पहली फिल्म है जिसे पापा ने देखा और पसंद किया। एक बेटी के लिए, उसके पापा की शुभकामनाएं ही सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है।'
36
ईशा ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे सभी प्रयासों में प्रोत्साहित किया है। आज मैं जो कुछ भी हूं, उनके प्यार और मार्गदर्शन के कारण हूं।'
46
बता दें कि केकवॉक को अब तक 11 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। ये फिल्म 26 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में चुनी जा चुकी है।
56
ईशा ने कहा, 'मैं अच्छी कहानी और किरदार के लिए बिल्कुल तैयार हूं। अगर मैं कुछ करती हूं तो वह यथार्थपूर्ण होनी चाहिए। मैं एक जैसे किरदार नहीं निभाना चाहती हूं जिन्हें मैं अपनी पिछली फिल्मों में निभा चुकी हूं।'
66
ईशा बचपन से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। इसके बाद ईशा ने ‘मैं ऐसा ही हूं’,‘जस्ट मैरिड’,‘काल’, ‘नो एंट्री’,‘दस’और ‘युवा’जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। फिल्मों में कामयाबी न मिलती देख ईशा ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया और साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी कर ली।