Friendhsip day 2019: बॉलीवुड की ये फिल्में देती हैं दोस्ती की मिसाल
मुंबई. कोई त्योहार, अवसर या फिर कोई स्पेशल डे हो बॉलीवुड में सभी को बखूबी जगह दी गई है। हर रिश्ते, नाते और त्योहार को फिल्मी रूप देकर मेकर्स ने हर रिश्ते को तव्वजो दिया गया है। रविवार 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के दिन उन फिल्मों के बारे बता रहे हैं, जिन्हें देख आप अपने पुराने दिनों को याद करते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम दोस्तों से मिल नहीं पाते हैं, तो ऐसे में इन मूवीज को देख फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
| Published : Aug 04 2019, 11:23 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
'3 इडियट्स'- 2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' दोस्ती मिसाल मानी जाती है। वैसे तो ये फिल्म शिक्षा व्यवस्था पर आधारित है। फिल्म में कई उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है लेकिन फिर भी तीनों की दोस्ती बरकरार रहती है।
25
'कुछ कुछ होता है'- सलमान खान, शाहरुख खान, काजल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 1998 में रिलीज की गई थी। इसका 'प्यार-दोस्ती' डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा है।
35
'शोले'- 1984 में आई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म में 'जय-वीरू' की दोस्ती ने लोगों में शानदार दोस्ती का भाव जगाया। फिल्म का 'ये दोस्ती...' सॉन्ग को दोस्ती की मिसाल माना जाता है।
45
'याराना'- 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'याराना' दोस्ती की कहानी पर आधारित है। इसमें अमिताभ बच्चन ने अमजद खान संग लीड रोल निभाया था। इसमें भुवक कर देने वाला सॉन्ग 'तेरे जैसा यार कहां...' है।
55
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'- ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 3 दोस्ती की कहानी पर आधारित है।