- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तस्वीरों में बप्पी लाहिरी: लता मंगेशकर, रफी, किशोर से लेकर पीएम मोदी तक,सभी के साथ मुस्कुराते दिखे डिस्को किंग
तस्वीरों में बप्पी लाहिरी: लता मंगेशकर, रफी, किशोर से लेकर पीएम मोदी तक,सभी के साथ मुस्कुराते दिखे डिस्को किंग
- FB
- TW
- Linkdin
बप्पी लाहिरी को जोशीले डांस नंबर्स के लिए जाना जाता है। अपने समय के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिरी को डिस्को किंग ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जन्मे बप्पी का असली नाम आलोकेश लाहिरी है। बप्पी बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने डिस्को और रॉक म्यूजिक से धमाल मचा दिया था ।
लता मंगेशकर के साथ बप्पी लाहिरी, जिन्हें वे प्यार से मां कहते थे। स्वर सम्राज्ञी के साथ बप्पी ने दर्जनों सुपरहिट गाने दिए हैं।
गायक बप्पी लाहिरी संगीत के दिग्गज मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के साथ एक फ्रेम में नज़र आए थे। यह बप्पी दा के इंस्टाग्राम पेज पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली तस्वीरों में से एक है।
बप्पी लहिरी और अमिताभ बच्चन बहुत अच्छे दोस्त थे। नमक हलाल के एक हिट गाने में बप्पी लहिरी ने अपनी आवाज दी थी। बप्पी लाहिरी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं। बिग बी की शराबी फिल्म के गानों को बप्पी दा ने अपने संगीत से अमर कर दिया है।
बप्पी लाहिरी स्वर्गीय किशोर कुमार के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं। बप्पी हमेशा कहते थे कि किशोर कुमार उनके मामा है। वहीं बप्पी लाहिरी को फिल्म इंडस्ट्री के पैर जमाने में किशोर कुमार ने बहुत मदद की थी।
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता राज कुमार के साथ बप्पी लाहिरी, यूं तो राजकुमार सभी के साथ बहुत दोस्तना व्यवहार नहीं करते थे,लेकिन बप्पी दा से उनका रिश्ता बेहद खास था।
अंजान, इंदीवर, आशा भोंसले और किशोर कुमार जैसे स्टार इंडिनय सिंगर्स के साथ बप्पी लाहिरी की ये पिक्स दुर्लभ तस्वीरों में से एक है।
सिंगर और म्यूजिक कंपोज़र बप्पी लाहिरी अपने अच्छे दोस्त दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता अमरीश पुरी के साथ मुंबई में एक हाउस पार्टी में मस्ती करते हुए कैप्चर किए गए थे।
बप्पी लाहिरी ने जब पॉलिटिक्स ज्वाइन की तो वे पीएम नरेंद्र मोदी ने मिलने पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बड़ी ही गर्म जोशी से उनका स्वागत किया था।
बप्पी लाहिरी के पार्टी में शामिल होने पर राजनाथ सिंह ने उनका वेलकम किया था। ये तस्वीर 31 जनवरी, 2014 को नई दिल्ली, भारत में भाजपा कार्यालय में क्लिक की गई थी।
ये भी पढ़ें -
FLOP अक्षय कुमार इस फिल्ममेकर संग करना चाहते थे 100 फ़िल्में, जानिए क्या है पूरा माजरा
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर दिखा 'भेड़िया', वरुण धवन, कृति सेनन ने बुर्ज खलीफा से शेयर किया
'दीया और बाती...' की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, बोली- शादी के सवाल पर एक्टर ने की थी मारपीट
समांथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' हुई सुपरहिट, सातवें आसमान पर पहुंची एक्ट्रेस