- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 28 साल पहले ऐसी थीं दिखती गौरी खान, अब तीन बच्चों की मां होकर भी हैं इतनी ग्लैमरस : PHOTOS
28 साल पहले ऐसी थीं दिखती गौरी खान, अब तीन बच्चों की मां होकर भी हैं इतनी ग्लैमरस : PHOTOS
मुंबई. गौरी खान ने मंगलवार को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 8 अक्टूबर, 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान से शादी से पहले एक्ट्रेस का नाम गौरी छिब्बर था। एक स्टार की पत्नी होने के बावजूद भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग और खास पहचान बनाई है।
14

गौरी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-ओनर हैं। 2004 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' प्रोड्यूस की थी। साल 2012 में गौरी ने बतौर इंटीरियर डिजाइनर अपने करियर की शुरुआत की थी। मुंबई के जुहू में गौरी का लग्जरी इंटीरियर डिजाइन स्टोर भी है।
24
शाहरुख-गौरी की पहली मुलाकात 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। गौरी से पहली मुलाकात में शाहरुख उनके कायल हो गए थे। उस वक्त गौरी सिर्फ 14 साल की थीं। शाहरुख अपने शर्मिले स्वभाव के कारण गौरी को कुछ कह ना सके, लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने हिम्मत जुटाकर उनसे बात की और फोन नंबर लिया। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के प्यार का सिलसिला आगे बढ़ा।
34
दोनों ने अपने-अपने परिवारवालों का बताया। लेकिन बात आकर शाहरुख पर फंस गई क्योंकि वो एक मुस्लिम और गौरी हिंदू थीं। हालांकि शाहरुख-गौरी ने हार नहीं मानी और एक-दूसरे को पाने के लिए पापड़ बेले। इसके बाद 1991 में दोनों ने शादी कर ली।
44
अब गौरी-शाहरुख के तीन बच्चे सुहाना, आर्यन और अब्राम खान हैं। अब से 28 साल पहले भी वो काफी सुंदर दिखती थीं लेकिन तीन बच्चों को जन्म देने के बाद भी अपनी सुंदरता को गौरी ने बरकरार रखा है। ग्लैमरस और फैशन के मामले में वो बॉलीवुड एक्ट्रसेस को भी मात देती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos