- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ग्लैमरस एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन को फरहान अख्तर से हो गई थी मोहब्बत, एक्टर ने दिया था ये जवाब
ग्लैमरस एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन को फरहान अख्तर से हो गई थी मोहब्बत, एक्टर ने दिया था ये जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
एक समय बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से लुप्त प्राय हो गई हैं । इसके बाद तो इस एक्ट्रेस को कैमरा रास ही नहीं आया ।
सुमन रंगनाथन की शादी फिल्म मेकर बंटी वालिया से हुई थी, हालांकि दोनों 2007 में अलग हो गए थे, दोनों के कुछ मतभेद हो गए थे, इसके बाद दोनों सहमति से तलाक ले लिया था।
इसके बाद इन्होंने 3 जून 2019 को कर्नाटक के कोडुगु जिले में कॉफी का प्लांट लगाने वाले व्यवसायी साजन छिन्नप्पा से शादी की थी।
फरेब मूवी के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सुमन रंगनाथन ने तकरीबन एक दर्जन बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की है। फरेब के बाद सुमन इस इंडस्ट्री से कुछ बहुत खास हासिल नहीं कर पाईं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सुमन रंगनाथन को बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर से इश्क हो गया था। उन्होंने इसका इज़हार भी किया था, लेकिन फरहान किसी भी तरह की रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं करना चाहते थे।
बीते कुछ समय पहले इंटरनेट पर सुमन रंगनाथन की फोटो वायरल हुई थीं। इसमें वे पर्पल कलर की साड़ी पहने हुए बहुत सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं।
सुमन रंगनाथन साल 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म आ अब लौट चलें में काम कर चुकीं है। वहीं साल 2003 में आई बागबान फिल्म में भी वे दिखाई दीं थी।