- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तो क्या तलाक के 7 साल बाद इस शख्स को डेट कर रही ऋतिक रोशन की Ex वाइफ, 2014 में हुईं थी पति से अलग
तो क्या तलाक के 7 साल बाद इस शख्स को डेट कर रही ऋतिक रोशन की Ex वाइफ, 2014 में हुईं थी पति से अलग
- FB
- TW
- Linkdin
एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजैन और अर्सलान की बॉडी लैंग्वेज बताती है कि दोनों अब सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि इससे आगे बढ़ चुके हैं। दोनों टीवी इंडस्ट्री से जुड़े अपने कॉमन फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करते नजर आ चुके हैं।
कहा तो ये भी जा रहा है कि अर्सलान के साथ बढ़ी नजदीकियों के चलते हाल ही में सुजैन ड्रामा क्वीन एकता कपूर और उनके दोस्तों के साथ नजर आई थीं। हालांकि, इस मामले में अब तक अर्सलान और सुजैन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
बता दें कि ऋतिक 12 साल की उम्र में ही पड़ोस में रहने वाली सुजैन खान को पहली नजर में दिल दे बैठे थे। ऋतिक की तरह सुजैन भी फिल्मी परिवार से ही ताल्लुक रखती थीं। वो एक्टर संजय खान की बेटी हैं।
उस समय ऋतिक सुजैन से तो अपने दिल की बात नहीं कह पाए, लेकिन अपने दिल का हाल उन्होंने अपने करीबी दोस्त और एक्टर उदय चोपड़ा को सुनाया और कह दिया कि वो सुजैन से शादी करना चाहते हैं।
हालांकि, इस बीच दोनों अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ गए। कुछ सालों बाद ऋतिक और सुजैन की नजरें फिर से मिलीं। दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और शुरू हो गई लव स्टोरी।
इसके बाद 20 दिसंबर, 2000 को ऋतिक और सुजैन शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अपनी शादी को खूब एन्जॉय किया था। शादी की हर रस्म के दौरान दोनों जमकर नाचे। शादी के 6 साल के बाद 2006 में बेटे ऋहान और उसके बाद 2008 में ऋदान का जन्म हुआ।
ऋतिक और सुजैन की शादी में कब दरार पड़ गई, इस बात का किसी को पता नहीं चला। 13 दिसंबर, 2013 को दोनों ने अपनी 17 साल की रिलेशनशिप को खत्म कर दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋतिक ने कहा- सुजैन ने मुझसे अलग होने और हमारे 17 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है। हमारे पूरे परिवार के लिए यह बेहद तनाव भरा समय है और मैं मीडिया से गुजारिश करता हूं कि वो हमारी प्राइवेसी में दखल न दें और इसे बनाए रखने में मदद करे।
फाइनली, नवंबर 2014 में दोनों ऑफिशयली अलग हो गए। 2016 में सुजैन ने एक इंटरव्यू में ऋतिक से रिश्ता खत्म होने पर पहली बार खुलकर बात की थी। सुजैन ने कहा था- हम अपनी जिंदगी के उस स्टेज पर पहुंच चुके थे, जहां हमने तय कि हमारा अलग रहना ही बेहतर होगा। यह जरूरी है कि नकली रिश्ता निभाने की बजाय आप सच्चाई से वाकिफ रहें।
सुजैन ने कहा था- हम लोग करीबी दोस्त हैं। जब हम साथ हुआ करते थे, उससे कहीं ज्यादा आज हम चैट करते हैं। इन सबसे कहीं ज्यादा हम अपने बच्चों के लिए कमिटेड हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। जब बच्चे बीच में रहते हैं तो हमारे लिए यह अहम हो जाता है कि हम अपने डिफरेंसेस को अलग रखते हुए उन्हें प्रोटेक्ट करें।