- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा हो गया था Shilpa Shetty का हाल तो शाहरुख ने था संभाला
जब पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा हो गया था Shilpa Shetty का हाल तो शाहरुख ने था संभाला
मुंबई. बी-टाउन में 45 साल की उम्र में अपनी फिटनेस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाली हैं। वहां वो खूब मस्ती और खुद से जुड़े किस्से कहानियां शेयर करते दिखेंगी। इसी बीच वो शाहरुख खान और अपनी पहली फिल्म 'बाजीगर' से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर करते नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने शो में कैमरे के सामने उनका पहला अनुभव कैसा था इसके बारे में बताया। आइए जानते हैं शिल्पा ने क्या कहा...

शिल्पा शेट्टी शो में बताती नजर आएंगी कि वो अपनी पहली फिल्म के दौरान काफी नर्वस हो गई थीं, तब शाहरुख खान ने उनकी मदद के लिए सामने आए थे।
शिल्पा शेट्टी बता रही हैं कि फिल्म 'बाजीगर' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने उनकी मदद किस तरह की थी। चूंकि, शिल्पा की यह पहली फिल्म थी इसलिए 'ऐ मेरे हमसफर' गाने के बोल पर लिंप सिंक ठीक से नहीं कर पा रही थीं।
शिल्पा की इस परेशानी को देख शाहरुख खान ने उन्हें लिंप सिंक का सही टेक्नीक बताया। वहीं, इस रियलिटी शो के दौरान कंटेस्टेंट्स निहाल और सायली 'ऐ मेरे हमसफर', 'किताबें बहुत-सी' और 'चुरा के दिल मेरा' जैसे कई गानों पर लाजवाब परफॉर्मेंस देते नजर आने वाले हैं।
अपने करियर के शुरुआती दौर के इस गाने को सुनकर शिल्पा इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि वह खुद को रोक नहीं पाती हैं और खुद भी स्टेज पर ठुमके लगाने पहुंच जाती हैं। इस शो का ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।
इसके साथ ही, शो के मंच पर शिल्पा अनुराग बसु और गीता कपूर के साथ जज की कुर्सी पर नजर आएंगी। शिल्पा शेट्टी इस डांस रियलिटी शो में फिल्म 'बाजीगर' का एक किस्सा सुनाती नजर आएंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी इस फिल्म को लेकर कुछ बातें बता चुकी हैं, जो काफी मजेदा हैं। उन्होंने बताया था कि 'तब वो केवल 17 साल की थीं। कॉलेज से सीधे निकलकर आई थीं। हालांकि, उन्हें काफी लड़के पसंद करते थे, लेकिन उन्होंने किसी को भी पहले गले नहीं लगाया था।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि 'वो बिल्कुल भोली सी थीं। सौभाग्य से उन्हें इस गाने में नर्वस दिखना था और उनका लुक इस मौके पर काम कर गया।' शिल्पा ने बताया था कि 'उन्हें ये भी नहीं पता था कि लिप सिंक कैसे होता है और अपने पहले सीन में कैमरे की तरफ पीठ किए खड़ी थीं। कोरियॉग्रफर रेखा चिन्नी प्रकाश चिल्लाने लगीं और कट कहा कि शॉट में उनके बाल बीच में डिस्टर्ब कर रहे हैं।'
शिल्पा ने शाहरुख का शु्क्रिया करते हुए कहा था कि 'शाहरुख का शुक्र है कि वो उन्हें उस वक्त साइड लेकर गए और कहा कि कैमरा ही उनका ऑडियंस है और अगर वह खूबसूरत एक्सप्रेशंस देंगी भी तो किसी को नहीं दिखेगा। उनकी इतनी सी सलाह को उन्होंने गांठ बांधकर रख लिया था।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।