- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इरफान खान की मां का निधन, बिना बेटे के ही किया जाएगा मां का अंतिम संस्कार, ये है वजह
इरफान खान की मां का निधन, बिना बेटे के ही किया जाएगा मां का अंतिम संस्कार, ये है वजह
मुंबई. इरफान खान की मां सईदा बेगम का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने कुछ समय पहले जयपुर के अपने निवास में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि इरफान की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं, जिसके चलते उन्होंने शनिवार शाम को दम तोड़ दिया। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि इरफान खान अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर नहीं जा पाएंगे। बिना उनके ही मां का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इरफान खान इस समय पत्नी संग जयपुर से काफी दूर हैं और लॉकडाउन के चलते जयपुर ट्रैवल नहीं कर सकते हैं।
खबर है कि शनिवार शाम को ही उनकी मां का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। ऐसे में इरफान वहां मौजूद नहीं रह पाएंगे।
इरफान की मां के निधन के बाद डायरेक्टर शूजित सरकार का रिएक्शन आया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस खबर पर शोक जताया है। शूजित ने कहा कि यह बहुत दुखद है। वो इरफान से फोन पर बात करेंगे।
बता दें, शूजित और इरफान काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं। फिल्म 'पीकू' में दोनों ने साथ काम किया था। दरअसल, फिल्म 'पीकू' शूजित सरकार ने ही डायरेक्ट की थी।
अगर इरफान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे। फिल्म कोरोना वायरस के चलते बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं टिक पाई।
फिल्म को बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इसमें इरफान के अलावा दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान ने इसमें अहम रोल प्ले किया था।
इरफान खान, उनकी पत्नी और बेटा।