- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर ने सेलिब्रेट की लोहड़ी, को एक्टर के साथ जमकर किया डांस
'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर ने सेलिब्रेट की लोहड़ी, को एक्टर के साथ जमकर किया डांस
| Published : Jan 14 2020, 09:22 AM IST
'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर ने सेलिब्रेट की लोहड़ी, को एक्टर के साथ जमकर किया डांस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान सनी सिंह ने सोनाली सैगल के साथ जोरदार डांस किया। इस बीच दोनों के चेहरे पर खुशी साफतौर से देखी जा सकती है।
28
एक्ट्रेस सोनाली सैगल ने भांगड़ा किया। इस दौरान उन्होंने रेड कलर का सूट पहना हुआ था। वहीं, जवाहर कोटी के साथ व्हाइट ड्रेस में सनी नजर आए।
38
फिल्म की कहानी पूरी तरह पारिवारिक कॉमेडी पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
48
सनी सिंह इससे पहले 'उजड़ा चमन' में नजर आए थे। हालांकि, ये मूवी सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
58
इसके अलावा सनी सिंह फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुसरत भारुचा ने लीड रोल प्ले किया था। इसमें कार्तिक और सोनू की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था।
68
लोहड़ी सेलिब्रेट करते 'जय मम्मी दी' की स्टारकास्ट।
78
सोनू सिंह के कानों में फुसफूसाते सोनाली सैहगल।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।