- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पहले मुंह छुपाकर बनारस की सड़कों पर घूमी श्रीदेवी की बेटी फिर अचानक पहुंची गंगा घाट और की आरती
पहले मुंह छुपाकर बनारस की सड़कों पर घूमी श्रीदेवी की बेटी फिर अचानक पहुंची गंगा घाट और की आरती
| Published : Dec 15 2019, 04:46 PM IST
पहले मुंह छुपाकर बनारस की सड़कों पर घूमी श्रीदेवी की बेटी फिर अचानक पहुंची गंगा घाट और की आरती
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
बता दें कि जाह्नवी बनारस की सड़कों पर घूमते-घूमते गंगा घाट भी पहुंची जहां उन्होंने गंगा मां की आरती भी की।
26
जाह्नवी ने 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर थे। फिल्म हिट रही थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद जाह्नवी किसी ओर फिल्म में नजर नहीं आईं।
36
जाह्नवी के साथ- साथ सैफ की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने भी डेब्यू किया। हालांकि, इन दोनों एक्ट्रेस की दो-दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
46
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'रूही आफजा', 'द कारगिल गर्ल', 'दोस्ताना 2' हैं। इन तीनों फिल्मों की शूटिंग इन दिनों जारी है।
56
दोस्तों के साथ गंगा आरती करती जाह्नवी कपूर।
66
जाह्नवी कपूर का बनारस में एक निजी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।